इस विवि का अकादमिक इतिहास 45 साल का हो चुका है। इस बीच एेसे कई छात्र हैं, जिनका नाम देश-दुनिया में शुमार हैं। इनमें दिग्गज राजनीतिज्ञों की एक लंबी कतार है, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी हैं। वहीं यहां पढऩे वाले वैज्ञानिक, समाजसेवी, समेत अन्य छात्रों की एक बड़ी संख्या होने की चर्चा विवि में हैं। अब यदि ये डिग्री के लिए अनुरोध करेंगे तो क्या ऐसे ही आयोजन होंगे?