
bawadia kalan bhopal
भोपाल. बावडिय़ा रेलवे ओवरब्रिज का काम अपने अंतिम चरण में हैं। ब्रिज पर एप्रोच रोड पर सीमेंटीकरण पूरा हो गया है अब ब्रिज के बाद एप्रोच का काम शुरू हुआ। रविवार को इसके लिए मिसरोद साइड में 15 मीटर चौड़ी व 75 मीटर लंबी एप्रोच के लिए खुदाई के बाद सीमेंटीकरण शुरू हुआ। सोमवार या मंगलवार तक ये काम पूरा कर दिया जाएगा। तब तक इस रास्ते को बंद किया गया है। बावडिय़ा कला रेलवे क्रॉसिंग की और जाने के लिए एक पेड़ को उखाडकऱ लेफ्ट टर्न तैयार किया गया है। इसी तरह का 75 मीटर लंबा औश्र 15 मीटर चौड़ा एप्रोच ब्रिज के बाद नारायण नगर साइड भी तैयार किया जा रहा है।
इस तरह की है योजना
- मिसरोद की और से एमपी नगर की और सीधे जाने वालों के लिए ब्रिज की रिटेनिंग वॉल के पास सात मीटर की सर्विस रोड तैयार की जा रही है। इसके लिए तीन मीटर के साइकल ट्रैक को खत्म किया गया। ये सर्विस रोड ब्रिज की रिटेनिंग वॉल के करीब होते हुए आगे सर्विस रोड पर ही बढ़ जाएंगे या फिर रोड कट से मिक्सलेन में भी जा सकेंगे।
- मिसरोद की और से आकर ब्रिज पर चढऩे वाले ब्रिज पार कर दानापानी के पास ही उतर पाएंगे। एक बार ब्रिज पर चढऩे के बाद वे कहीं मुड़ नहीं पाएंगे। ब्रिज पार करना ही होगा।
- दानापानी से होशंगाबाद रोड पर मिसरोद की और या फिर वृंदावन ढाबे की और आना है तो फिर उन्हें ब्रिज पार कर बाग सेवनियां थाने के पास बीआरटीएस को पार करके आशिमा मॉल के सामने से पूरा चक्कर लगाना होगा। शॉर्ट कट नहीं ले पाएंगे।
यहां भिडंत बरकरार रहेगी
मिसरोद से सर्विस रोड से होकर ब्रिज पर चढऩे वाले या फिर इसके किनारे सर्विस रोड पर होकर आगे बढऩे वाले वाहन व बीआरटीएस मिक्सलेन से होकर ब्रिज पार कर दानापानी की और जाने वाले वाहनों के बीच भिडंत की आशंका बनी रहेगी। अभी भी मिक्सलेन के वाहनों को बावडिय़ा क्रॉसिंग पर जाने के लिए सर्विस रोड पार करना ही होती है। इस स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा।
Published on:
09 Dec 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
