24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास पर कई मोड़, वाहनो की तेज रफ्तार से रहेगी दुर्घटना की आशंका

औबेदुल्लागंज बायपास: अधिग्रहण जमीन से 20 फिट दूरी से बना दी सडक़

2 min read
Google source verification
बायपास पर कई मोड़, वाहनो की तेज रफ्तार से रहेगी दुर्घटना की आशंका

बायपास पर कई मोड़, वाहनो की तेज रफ्तार से रहेगी दुर्घटना की आशंका

भोपाल/औबेदुल्लागंज. नगर के बाहर से निकले बायपास पर जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी सडक़ निर्माण एजेंसी ने सडक़ को सीधा न बनाकर कई जगह से मोड़ दिया हैं, जबकि किसानों की जो जमीन अधिग्रहण की गई थी जिससे सडक़ को सीधा बनाया जा सकता था। लेकिन निर्माण एजेंसी ने अधिग्रहण की गई जमीन से कुछ फीट दूरी से सडक़ का निर्माण कर दिया है।

सडक़ को सीधा नहीं होने के कारण बायपास शुरू होने पर तेजी चल रहे वाहनों की मोड़ पर दुर्घटना की आंशका बनी रहेगी। बता दें कि एमपीआरडीसी द्वारा मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक सिक्सलेन व औबेदुल्लागंज से बिनेका तक फोरलेन बनाया जा रहा है। वहीं भोपाल से होशंगाबाद रोड़ को जोडऩे के लिए बायपास बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण का ठेका सीडीएस इंफ्रा को दिया गया है।

अधिग्रहण से हटकर बना दी सडक़

किसानों की जमीन का अधिग्रहण बायपास बनाने के लिए प्रशासन ने किया था। किसान विक्रांत राय ने बताया कि जमीन के जिस भाग का अधिग्रहण हुआ और उससे 25 से 50 फीट तक दूर सडक़ निर्माण किया जा रहा है।

सडक़ निर्माण से पहले डाली मिट्टी से आई दरारें

इकलामा व उमरिया जोड़ के बीच बायपास पर सडक़ पर ट्राफिक शुरू होने के पहले ही दरारें आ चुकी हैं। सडक़ पर काफी छोटे-छोटे गड्ढे हो चुके हैं। इकलामा के किसानों का कहना है कि निर्माण एजेंसी ने रात में सडक़ पर खेत से खोदी हुई मिट्टी डाली थी, बारिश में मिट्टी धसक गई और सडक़ में दरारें पड़ गई ।

जो पुराना एलाइमेंट है उसके हिसाब से ही कार्य कर रहे हैं, जो जमीन अधिग्रहित नहीं हुई थी वह हो गई है। हम कल साइड पर जा रहे हैं, और देख लेंगे। - पवन आरोरा, संभागीय प्रबंधक, एमपीआरडीसी


जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी सडक़ पर कई मोड़ हैं, जो गलत है। ये आधा दर्जन मोड़ भविष्य में दुर्घटनाओं का कारण बनेंगे। वहीं सडक़ निर्माण कार्य भी घटिया स्तर पर किया गया हैै। - विक्रांत राय, किसान

यहां करीब छह मोड़
गौहरगंज तिराहे से उमरिया जोड़ तक करीब छह जगह मोड़ दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि जब जमीन अधिग्रहित की गई थी तो सडक़ सीधा बनना था। अब वाहन बायपास पर सौ किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक किमी की गति से निकलेंगे, यहां मोड़ दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।