
शहर के प्रफुल्ल बने भारत टीम का हिस्सा
भोपाल. इंग्लैंड में आयोजित भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली द्विपक्षीय ब्लाइंड फुटबॉल सीरीज के लिए शहर के होनहार गोलकीपर प्रफुल्ल लिखितकर का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया है। उनका चयन अगस्त 2021 में चेन्नई में खेली गई सीनियर ब्लाइंड नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रफुल्ल अभी कोच्चि में नेशनल कैंप में टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ब्लाइंड स्पोट्र्स फेडरेशन के सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि प्रफुल्ल एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और हमें गर्व है कि हमारे प्रदेश का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहा है। वो वर्तमान में भोपाल के हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब से बतौर गोलकीपर खेलते हैं। बता दें कि ब्लाइंड फुटबॉल में मात्र गोलकीपर ही दृष्टि बाधित नहीं होता। बाकी खिलाड़ी पूर्ण रूप से दृष्टि बाधित (बी-1) होते हैं। हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब के कोच फैसल हुसैन ने बताया कि प्रफुल्ल को बचपन से ही फुटबॉल का शौक था। वह छोटी उम्र से फुटबॉल खेलने लगे थे।
सुपर ओवर में जीतकर एलएनसीटी फाइनल में
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में आयोजित इंटर कॉरपोरेट और कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में एलएनसीटी ने सुपरओवर में ओरिएंटल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। एलएनसीटी ने 20 ओवर में 108 रन बनाए। काॢतक ने 26 पर्व ने 22 रन बनाए। शिवांश चतुर्वेदी एवं हर्ष ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में ओरिएण्टल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी। सौरभ सिंह ने 23 एवं निखिल राज सिंह ने 17 रन बनाए। जितेन्द्र सिंह ने 4 विकेट लिए। सुपर ओवर में ओरिएण्टल ने 6 रन बनाए। जिसे एलएनसीटी आसानी से प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच एलएनसीटी के जितेन्द्र सिंह रहे। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बीएसएसएस ने सेक्ट कॉलेज को 8 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच सुमित शर्मा रहे।
डीजीपी एकादश सेमीफाइनल में
भोपाल। नेहरू नगर पुलिस मैदान में जारी समीर व्यास स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में डीजीपी इलेवन ने रायसेन पुलिस को 84 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। डीजीपी ने विनय वर्मा 90, प्रज्ञा बालरे 49, विपिन सुस्ते के 38 रनों से 220 रनों का लक्ष्य दिया। कृष्णा को दो विकेट मिले। जवाब में रायसेन पुलिस की टीम 136 रन ही बना सकी। नरेंद्र 34, सोनू यादव 23, आशीष ने 21 रन बनाए। अरुण सिंह ने 5, अंकुश ने 2 विकेट लिए। विनय वर्मा मैन ऑफ द मैच बने। वहीं हमीदिया मास्टर्स ने नगर निगम को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखी हैं। हमीदिया मास्टर्स ने 164 रन बनाए। पीयूष 52, जामरान 28 रन बना सके। नगर निगम की टीम अंत तक संघर्ष करती दिखाई दी और 17 ओवर में 136 रन बना सकी। जामरान मैन ऑफ द मैच रहे।
Published on:
15 Mar 2022 12:41 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
