26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़पति बनना है ​तो सुबह उठने के बाद दरवाजा खोलते ही करें बस ये एक काम!

आपके घर में सुख शांति के साथ ही धन में भी इजाफा...

4 min read
Google source verification
easy tricks to become Crorepati

करोड़पति बनना है ​तो सुबह उठने के बाद दरवाजा खोलते ही करें बस ये एक काम!

भोपाल। किसी भी घर में उसका मुख्य प्रवेश द्वार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके पीछे तर्क ये है कि घर में किसी के भी प्रवेश के लिए यहीं दरवाजा उत्तरदायी माना जाता है।


इस संबंध में वास्तु की जानकार मिथिलेश शर्मा भी कहती हैं कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से भी अगर घर का दरवाजा सही दिशा में बिना वास्तुदोष का हो तो यह काफी लाभ देता है।

वहीं यदि मुख्य द्वार के आसपास आप कुछ विशेष कार्य भी करा सकते हैं, जो इसकी शुभता को और बढ़ा देंगे। इससे आपके घर में सुख शांति के साथ ही धन में भी इजाफा होगा।

वहीं पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि घर का प्रवेश द्वार कई मायानों में अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। हमारे घरों में अन्य चीजों सहित धन का प्रवेश भी इसी मुख्य द्वार से होता है। इसके अलावा सभी परेशानियां या नकारात्मक उर्जा भी मुख्य द्वार से ही प्रवेश करती है।

ऐसे में यदि मुख्य द्वार पर सकारात्मक यानि पॉजीटिव उर्जा रहेगी, तो नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश ही नहीं कर पाएगी। जबकि सकारात्मक उर्जा सकरात्मक शक्तियों को आकर्षित करेगी।

पंडित शर्मा का कहना है कि मुख्य द्वार पर सकारात्मक उर्जा बढ़ाने के लिए आप मुख्य दरवाजे पर कुछ खास कार्य कराने के साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से करोड़पति भी बन सकते हैं।

सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले करें ये काम :-
1. सुबह के समय उठकर सबसे पहले मुख्य द्वार पर गंगाजल के छीटें अवश्य दें।

माना जाता है कि ऐसा करने से मुख्य दरवाजा पवित्र होने के साथ ही वहां की सकारात्मक उर्जा में वृद्धि होगी। इससे घर में सदा सुख समृद्धि रहने के साथ ही मां लक्ष्मी का भी आपके घर में वास रहेगा।

2. इसके अलावा अपने घर का मुख्य दरवाजा खास तौर से पीले, लाल या मेहरून रंग से या किसी डार्क रंग से काले को छोड़कर रंगना चाहिए। यदि किन्हीं कारणों वश आप अपने मुख्य दरवाजे को डार्क रंग नहीं दे सकें हैं तो इनमें से किसी रंग से पेंटिंग कर डिजाइन बनवाना भी शुभ माना जाता है।

3. मुख्य द्वार पर ओम, श्री गणेश, शुभ लाभ जैसे शब्द अवश्य लिखवाएं या स्वस्तिक लगाएं। इससे वहां पर सकारात्मक उर्जा में बढ़ौतरी होने से नकारात्मक उर्जा आसपास भी नहीं फटकेगी। या नकारात्मक उर्जा अपनी शक्ति में वृद्धि नहीं कर पाएगी।

इसके साथ ही मुख्य दरवाजे पर पवित्रता का खास ध्यान रखें। इसके अलावा सकारात्मक उर्जा में और वृद्धि के लिए मुख्य द्वार पर तुलसी या चमेली का पौधा लगाएं।


करोड़पति बनने के हैं ये भी हैं फॉर्मूले :-
इसके अलावा यदि आप इस रूप में करोड़पति बनने की बात पर विश्वास नहीं करते हैं। तो कुछ ही ऐसे निवेश के ऑप्शन भी हैं, जहां निवेश करके करोड़पति बना जा सकता है। इसमें बैंक, पोस्‍ट ऑफिस से लेकर शेयर बाजार और म्‍युचुअल फंड हैं।

ज्यादातर लोग इनमें से बैंक और पोस्‍ट ऑफिस को तरजीह देते हैं, लेकिन शेयर बाजार और म्‍युचुअल फंड भी लोगों को करोड़पति बना सकते हैं।


1. बैंक में करोड़पति बनने का प्‍लान :
बैंकों में इस वक्‍त औसतन 6.5 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है। इस ब्‍याज दर पर अगर आप 10 हजार रुपए महीने का निवेश शुरू करें तो बैंक आपको करोड़पति बना सकते हैं।

इस तरह बनाएं बैंक में निवेश की योजना...

-10 हजार महीने का करें निवेश
-6.5 फीसदी है ब्‍याज दर
-30 साल करना होगा निवेश
-1 करोड़ रुपए का तैयार हो जाएगा फंड


2. पोस्‍ट ऑफिस से करोड़पति बनने का प्‍लान :

पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करके भी करोड़पति बना जा सकता है। पोस्‍ट ऑफिस की RD पर इस वक्‍त 7.30 ब्‍याज मिल रहा है। ऐसे में 10 हजार रुपए का निवेश आपको बैंक से जल्‍द करोड़पति बना सकता है।

इस तरह बनाएं पोस्‍ट आफिस में निवेश की योजना...

-10 हजार रुपए महीने का करें निवेश
-पोस्‍ट ऑफिस की RD में करें निवेश
-7.30 फीसदी मिल रहा है ब्‍याज
-27 साल तक करना होगा निवेश
-1 करोड़ रुपए का तैयार हाे जाएगा फंड

3. कम निवेश और कम समय में भी बनें करोड़पति...
कई बार लोगों को लगता है कि 30 साल तक निवेश करना कठिन काम हैं। ऐसे लोगों के लिए म्‍युचुअल फंड और शेयर बाजार अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं।

म्‍युचुअल फंड में जहां कम पैसों का निवेश करना होगा बल्कि कम समय में भी करो्ड़पति बना जा सकता है। वहीं शेयर बाजार में एक बार में किया निवेश भी आपको करोड़पति बना सकता है।

5 हजार रुपए महीने का निवेश ही काफी...
अगर किसी निवेशक को लगता है कि बैंक और पोस्‍ट ऑफिस की तरह 10 हजार रुपए का निवेश उसके लिए कठिन है, तो वह 5 हजार रुपए महीने का म्‍युचुअल फंड में निवेश करके भी करोड़पति बनने की ओर बढ़ सकता है।

अगर उसे 12 फीसदी का भी रिटर्न मिले तो वह 26 साल में ही 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकता है। हालांकि म्‍युुचुअल फंड की अच्‍छी स्‍कीम्‍स में पिछले दस साल में 20 फीसदी तक का भी कंपाउंडिड एनुअल रिटर्न दिया है।

अगर इस हिसाब से देखा जाए तो 5 हजार रुपए महीने का निवेश 18 साल में 1 करोड़ रुपए हो सकता है।

म्‍युचुअल फंड में 10 हजार रुपए महीने का निवेश करने पर...

-10 हजार रुपए का निवेश
-इक्विटी फंड में किया जाए
-12 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न
-21 साल तक करना होगा निवेश
-1 करोड़ रुपए का फंड हो जाएगा तैयार

4. ऐसे बने 1 लाख 8 साल में 1 करोड़ रुपए...

-हम यहां फार्मा बिजनेस से जुड़ी अजंता फार्मा के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी का स्टॉक्स दिसंबर 2008 में 7 रुपए के आसपास था।

-आज यानी नवंबर, 2018 में स्टॉक की कीमत 1109 रुपए के आसपास है, इस प्रकार बीते दस साल में 158 गुना रिटर्न दे चुका है।

-यानी नवंबर, 2008 में किसी ने इसमें 65 हजार रुपए लगाए होंगे तो उसका निवेश अब बढ़कर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया होगा।