26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से पहले जान लें ये शर्तें

Ladli Behna Yojana: योजना के तहत अब तक महिलाओं को 24 किस्तें ट्रांसफर की गई हैं। इस योजना का फायदा प्रदेश की लाखों महिलाएं उठा रही हैं। अगर आप भी लाड़ली बहना योजना में शामिल होना चाहती हैं तो जान लीजिए ये जरूरी बातें…।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana:मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पूरे देश में लोकप्रिय है। इसके तहत पात्र लाड़ली बहनों को हर महिने 1250 रूपए की राशी दी जाती है। योजना के तहत अब तक महिलाओं को 24 किस्तें ट्रांसफर की गई हैं। इस योजना का फायदा प्रदेश की लाखों महिलाएं उठा रही हैं। अगर आप भी लाड़ली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में शामिल होना चाहती हैं तो जान लीजिए ये जरूरी बातें…।

ये भी पढ़े - Ladli Behna Yojana: अब 10 तारिख को नहीं मिलेंगे लाड़ली बहनों को 1250 रूपए!

ये है आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज…

आधार समग्र e-KYC
व्यक्तिगत बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक
वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड ( कोई एक )
जन्म प्रमाण पत्र
आवेदनकर्ता की फोटो
मोबाइल नंबर

मंत्री निर्मला भूरिया ने इन बातों की दी जानकारी

  • लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 से शुरू हुई।
  • पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2023 थी। फिर योजना में संशोधन किया।
  • 25 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक फिर पंजीयन किया।
  • अभी पंजीयन के निर्देश नहीं। जनप्रतिनिधि अनुरोध कर रहे।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

  • अविवाहित महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
  • जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है उन्हें, इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से अधिक है, वे भी योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद-विधायक हो वे भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं।
  • जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा है, वे महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

इन महिलाओं को ही मिलेगा लाभ

  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता
  • 21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं
  • किसी भी वर्ग की महिलाएं ले सकती हैं लाभ
  • स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
  • जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो

लाडली बहनों को कब मिलेंगे 3000 ?

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दौरान लाडली बहनों की राशि बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। इसको लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, वर्तमान में 1250 रुपए की मासिक राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव अनुपूरक बजट में सरकार विचाराधीन नहीं है।