13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआईपी रोड से पहले पत्थर के ब्लॉक तो अब रैलिंग हो रही गायब

भोपाल. शहर में सबसे खूबसूरत वीआईपी आवागमन के लिए बने वीआईपी रोड रैलिंग गायब होने के कारण असुरक्षित होता जा रहा है। चार किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर कई जगह से लोगों ने रास्ते निकाल लिए है। रैंलिग को कई जगह से तोड़ दिया गया है।

2 min read
Google source verification
वीआईपी रोड से पहले पत्थर के ब्लॉक तो अब रैलिंग हो रही गायब

वीआईपी रोड से पहले पत्थर के ब्लॉक तो अब रैलिंग हो रही गायब

पड़ताल में सामने आया कि तोड़ी गई रैलिंग स्पॉट पर कहीं गिरी हुई नजर भी नहीं आ रही है। यह स्थिति सबसे अधिक करबला कोहेफिजा से लालघाटी तक देखी जा सकती है। बताया गया कि इस मार्ग से एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वीआईपी सबसे अधिक निकलते हैं।
संवेदनशील हिस्सा असुरक्षित
रेतघाट से लेकर करबला तक पुलिस की गाड़ी भी गश्त करती रहती है,लेकिन इसके आगे के मार्ग सूना पड़ा रहता है। जहां सबसे अधिक रैलिंग टूटी हुई हैं। इससे खानूगांव का संवेदनशील क्षेत्र भी जुड़ा होने के कारण लोग करबला के आगे घूमने के लिए ज्यादा नहीं जाते हैं। यहीं हिस्सा यहां सबसे अधिक असुरक्षित हैं।

एक किलोमीटर तक ही होता मेंटेन
प्राकृतिक खूबसूरती के चलते वीआईपी रोड पर बड़ी संख्या में घूमने वाले भी आते है। सनसेट से लेकर प्राकृतिक खूबसूरती की सेल्फी, वीडियों और शूटिंग्स के लिए यहा लोग खूब आते हैं। नगर निगम भी रेतघाट से लेकर राजाभोज की प्रतिमा तक के हिस्से को सालभर मेंटेन करता है,लेकिन इसके आगे के तीन किलोमीटर लम्बे मार्ग पर ध्यान हीं देता है। जिसके चलते कई जगह स्ट्रीट लाइटें तक बंद रहती है।
फर्शीया हो चुकी है गायब
बताया गया कि इस मार्ग के फुटपाथ पर पहले फर्शियां लगाई गई थी, जिसे लोग निकाल-निकालकर ले गए। करबला से लेकर लालघाटी तक अधिकांश जगह की फर्शियां गायब हो गई थी। उसकी जगह सीमेंट कांक्रीट का प्लेटफार्म बना दिया गया।
सेल्फी पाइंट भी बर्बाद
खानूगांव से लगे हिस्से में निगम ने सेल्फी पाइंट बनाया है। उसकी भी सारी रैङ्क्षलग टूट चुकी है। रात में यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसके अंदर रोशनी नहीं होने से लोग अनैतिक कामों में इसका उपयोग कर रहे हैं।
- इस मार्ग से वीआईपी आवागमन के साथ लोग बड़ी संख्या में वॉक के लिए हैं। रात में तालाब किनारे लोग घूमने आते हैं। करबला से लालघाटी के बीच लगे अवैध मकानों के चलते हादसों का भय बना रहता है। प्रशासन को सुरक्षा दुरुस्त करना चाहिए।

राजकुमार वर्मा, राजीव नगर कॉलोनी
-जगह-जगह से टूट रही रैलिंग को दुरुस्त करवाया जाना चाहिए। पुलिस की चौकी करबला एवं खानूगांव चौराहे पर स्थाई बना देना चाहिए। इससे आसामाजिक तत्वों की सक्रियता कम होगी और सरकारी सम्पत्ति सुरक्षित रहेगी।

बंसत मालवीय, फतेहगढ़