भोपाल। पन्ना में भीख मांग रहे बच्चे को महिला मंत्री द्वारा लात मारने के मामले ने हंगामा खड़ा कर दिय है। पन्ना में हुई इस घटना को लेकर भोपाल के भिखारी गुस्से में हैं। सोमवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर भिखारियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबारी की और उन्हें हटाने की मांग की। भिखारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार मंत्री को नहीं हटाएगी, तो सभी भिखारी सीएम हाउस का घेराव करेंगे।