
super dancer 3
भोपाल। सोनी टीवी के शो सुपर डांसर-3 की कंटेस्टेंट रुपसा बटब्याल अपने सुपर गुरु निशांत भट्ट और तेजस वर्मा अपने सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ शो के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रिका प्लस से विशेष बातचीत की... 9 साल के तेजस वर्मा के 20 साल के सुपर गुरु तुषार शेट्टी ने बताया कि यह पहला मौका है जब मुझे सुपर गुरु बनने का मौका मिला है।
एक सुपर गुरु होना एक कंटेस्टेंट होने से ज्यादा टफ है। क्योंकि कंटेस्टेंट को सिखाने के लिए कई लोग होते हैं लेकिन सुपर गुरु होने पर कंटेस्टेंट को हर बार कुछ नया सिखाने की रिस्पांसिबिलिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। टॉप-7 में आने के बाद अब कंटेस्टेंट और सुपर गुरु की मेहनत से ज्यादा ऑडियंस वोटिंग भी मायने रखती है। क्योंकि इस स्टेज पर आकर ऑडियंस का वोट ही किसी कंटेस्टेंट की जीत-हार तय करता है। मैं तेजस के साथ पहले भी काम कर चुका हूं लिहाजा जब शो में आया तो मैं चाहता था कि तेजस मेरे पास ही आए।
मेरा हेयरस्टाइल मम्मी ने बनाया
वहीं कंटेस्टेंट तेजस ने बताया कि जब सेट पर पुराने जमाने के लोग आते हैं तब मैं उन्हें नहीं पहचानता हूं। हां, मैं आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स को जानता हूं। लेकिन अभी शो में जब वहीदा रहमान जी आईं थी मैं उन्हें नहीं जानता था क्योंकि मैंने उनको कभी देखा ही नहीं है। अपने हेयरस्टाइल के बारे में तेजस ने बताया कि जब मैं 5 साल का था तो मेरे बाल बहुत बड़े थे, एक दिन मम्मी ने मेरी ऐसी चोटी बना दी। बाद में उन्होंने ऐसा हेयरकट कराया, यह हेयरकट मुझे बहुत अच्छा लगता है।
रुपसा ज्यादा नहीं बोलती इसका डांस बोलता है
6 साल की रुपसा बटब्याल के 33 साल के सुपर गुरु निशांत भट्ट ने बताया कि बहुत कॉमेडी करती है। जिन लोगों को अ'छे से जानती हैं उनके सामने यह कभी चुप नहीं हो सकती। मैं इस शो के पिछले दो सीजन भी कर चुका हूं। सीजन-1 में चाहा था कि मुझे कोई गर्ल कंंटेस्टेंट मिले लेकिन वो मेगा ऑडिशन में ही बाहर हो गई। सीजन-2 में मुझे जो ब'ची मिली वो टॉप- 6 में आकर बाहर हो गई। जब पता चला कि रुपसा 6 साल की है तो सोचा इस 6 साल की ब'ची को सिखा कर देखता हूं। और अब टॉप-7 में आ गई है।
निशांत ने बताया कि रुपसा के साथ रहकर मैंने बिना शादी के एक फादर वाली फीलिंग को जीया है। यह लड़की ज्यादा बात नहीं करती लेकिन इसका डांस बहुत बात करता है। वहीं कंटेस्टेंट रुपसा ने बताया कि जब निशांत भैया मुझे मुझे जिमनास्ट या ऊछल-कूद वगैरह कराते हैं तो मुझे पसंद नहीं आता। मुझे डांस करना ज्यादा पसंद है।
Published on:
11 Apr 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
