31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Honeymoon Destination: कपल्स को भा रहा है मध्यप्रदेश, ये हैं यूनिक बेस्ट एंड हनीमून डेस्टिनेशन

Unique Honeymoon Destination: अगर आप भी हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और मध्यप्रदेश में ही कोई जगह तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं मप्र की ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे जो आपकी वेडिंग लाइफ भी खूबसूरत बना सकती हैंं...

3 min read
Google source verification
unique_and_best_honeymoon_destination_in_mp.jpg

Unique Honeymoon Destination: मध्यप्रदेश की फिजाओं में रंगत सी है, एक महक सी है, गुनगुनाती, बातें करती सी वादियों में अकेलेपन का अहसास भर नहीं होता। एमपी की यही खासियत युवा दिलों की धड़कन बन रही है और न्यूली वेडिंग कपल हनीमून मनाने एमपी पहुंच रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश की धरती प्रकृति की बेपनाह खूबसूरती से अटी पड़ी है। इन फोटोजेनिक प्लेसेज के कारण ही कपल हनीमून मनाने अब गोवा, मुंबई, मलेशिया, बाली, गोवा, मालदीव या फिर दुबई के बजाय मध्यप्रदेश को प्रायोरिटी दे रहे हैं।

पचमढ़ी

पचमढ़ी की हरी-भरी वादियों में आने वाले लोग कहते हैं जैसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वैसे ही मध्यप्रदेश का स्वर्ग है पचमढ़ी। पहाड़, झरने, नदियां, जंगल कुछ यही अहसास कराते हैं। यहां की सुबह और शाम दोनों ही आपकी लाइफ को खुशनुमां बना देंगी और ये फोटोजेनिक प्लेसेस आपकी खूबसूरत यादों का एल्बम...।

कान्हा, पेंच, बांधवगढ़ जैसे नेशनल पार्क

नेचर को पसंद करने वाले कपल्स के लिए ये नेशनल पार्क भी खास हो सकते हैं। खासतौर पर वाइल्ड लाइफ का शौक आपकी रोमांटिक लाइफ में रोमांच भी भर सकता है। वहीं यहां भी आपको सैकड़ो फोटोजेनिक प्लेस मिल जाएंगे, जो आपकी रोमांटिक और रोमांचक दोनों लाइफ को क्लिक कर संजोकर रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।

खजुराहो

अगर आपको हिस्टॉरिकल प्लेसेस पसंद हैं, तो आपके लिए खजुराहो बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां नजर आने वाली मध्य प्रदेश की संस्कृति, प्राचीन मंदिर और उनके स्कल्पचर देश-दुनिया के लोगों को बेहद अट्रेक्ट करते हैं। यहां भी आपको ऐसे कई फोटोजेनिक प्लेस मिल जाएंगे, जहां आप मुस्कुराते, हाथों में हाथ लिए फोटो क्लिक कर सकते हैं।

झीलों का शहर भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल न्यूली वेडिंग कपल के लिए एक कम्प्लीट पैकेज हो सकता है। यहां हिस्टॉरिकल, नेचुरल और कल्चरल स्पॉट्स की भरमार है। भोपाल शहर के साथ ही भोपाल के आसपास कई शानदार प्लेसेज आपकी वेडिंग लाइफ को खुबसूरत, खुशहाल जरूर बना देंगे।

मांडू

मांडू मध्यप्रदेश के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेसेस में शुमार है और यहां हर साल हज़ारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इस जगह पर घूमने टहलने के साथ-साथ आप खानपान का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मांडू को मांडवगढ़ और शादियाबाद के रूप में भी जाना जाता है। एक ऐसी जगह है जो हिस्टोरिकल भी है और नेचुरली रिच भी।

रीवा

रीवा एक ऐसा शहर जहां हिस्टॉरिकल प्लेसेज और नेचर का संगम आपको खुश कर देगा। राजशाही किले और महलों के किस्से आपको रोमांचित कर देंगे। चाहें तो महल के जिस भी झरोखे से झांकें वहीं क्लिक तो बन पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh Big News Today : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विवादित वीडियो पर हाईकोर्ट सख्त, गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर को नोटिस

Story Loader