29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के गुरुदेव शाण्डिल्य के नाम पर हुआ भदभदा चौराहा.. पढ़ें पूरी खबर!

प्रतिमा का अनावरण

2 min read
Google source verification
ideal

भोपाल/नेहरू नगर। करुणाधाम आश्रम के संस्थापक गुरुदेव शाण्डिल्य की 700 किलो वजनी प्रतिमा का अनावरण रविवार को भदादा चौराहे पर किया गई। वहीं अब भदभदा चौराहे का नाम बदलकर गुरुवदेव शाण्डिल्य चौराहा कर दिया गया है। गुरुदेव बालगोविंद शाण्डिल्य की प्रतिमा का अनावरण, करुणाधाम मार्ग का लोकार्पण, गुरुदेव शाण्डिल्य चौराह का लोकार्पण कार्यक्रम में करुणाधाम के पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शाण्डिल्य, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर आलोक शर्मा और माटीकला बोर्ड अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति के आतिथ्य में हुआ।

महापौर ने चौराहे को अतिक्रमण मुक्त और विकसित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर नर्मदा सेवा समाज के पीसी शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूप रेखा नर्मदा सेवा समाज के अध्यक्ष सुशील बिल्लोरे ने बनाई। विधायक ने चौराहे पर फाउटन सुविधाएं शुरू करवाने की बात कही।

तिरुपति तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन 1 मई को

भोपाल के मंडीदीप में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 01 मई से तिरूपति तीर्थ दर्शन यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए जिले से 169 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। तिरूपति तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन 01 मई को रात्रि 12 बजे हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल से प्रस्थान करेगी। सभी चयनित तीर्थ यात्रियों से 01 मई को रात्रि 11 बजे तक अनिवार्य रूप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है।

कामाख्य तीर्थ यात्रा 3 को :

वहीं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ही 03 मई को आयोजित की जा रही कामॉख्या तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए जिले से 125 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। कामाख्या तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन 03 मई को दोपहर 01 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल से प्रस्थान करेगी।

सभी चयनित तीर्थ यात्रियों और शासकीय अनुरक्षकों से 03 मई को दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है। सभी चयनित तीर्थ यात्रियों और शासकीय अनुरक्षकों से 03 मई को दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है।