scriptBharat Gaurav Train : चलने जा रही ‘भारत गौरव पर्यटन ट्रेन’, कम खर्चे में करें अयोध्या सहित इन 5 जगहों के दर्शन | Bharat Gaurav Tourist Train is going to visit these 5 places including Ayodhya | Patrika News
भोपाल

Bharat Gaurav Train : चलने जा रही ‘भारत गौरव पर्यटन ट्रेन’, कम खर्चे में करें अयोध्या सहित इन 5 जगहों के दर्शन

Bharat Gaurav Tourist Train : भारत गौरव पर्यटन ट्रेन नौ रातें, दस दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करायगी।

भोपालMay 26, 2024 / 09:02 am

Ashtha Awasthi

Bharat Gaurav Tourist Train

Bharat Gaurav Tourist Train

Bharat Gaurav Tourist Train : मध्यप्रदेश रहवासियों के लिए रेलवे (Indian Railways) बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बता दें कि भगवान रामलला के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन (Indian Railways Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है।
जो भी भगवान रामलला के दर्शन करना चाहता हा वो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी ( IRCTC) से टिकट बुक करा सकते है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन 15 जून को रानी कमलापति से पुरी, गंगासागर काशी यात्रा के साथ रामलला दर्शन के लिए रवाना होगी।
ये भी पढ़ें: ‘भगवान विष्णु’ का रूप है कछुआ , घरों में पालना शुभ या अशुभ ? जानिए यहां

मप्र के 11 स्टेशनों से होकर जाएगी ट्रेन ट्रेन (Indian Railways Tourist Train)

ये ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी व अनूपपुर से होते हुए जाएगी। नौ रात, दस दिनों की यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

यह सुविधा मिलेगी

भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में रेल यात्रा, आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीङ्क्षपग की सेवा शामिल है। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा।

कितना लगेगा किराया ( Bharat Gaurav Tourist Train fair)

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रियों के पूर ट्रिप के लिए 17,100 प्रति व्यक्ति (इकानामी श्रेणी), रुपये 27,550 प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) एवं रुपये 36,250 (कंफर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

Hindi News/ Bhopal / Bharat Gaurav Train : चलने जा रही ‘भारत गौरव पर्यटन ट्रेन’, कम खर्चे में करें अयोध्या सहित इन 5 जगहों के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो