
भोपाल. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना होता है, इस महीने में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं, इसी सावन महीने में रेलवे द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए करीब 7 ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएगी, अच्छी बात यह है कि ये ट्रेन अन्य पर्यटन स्थलों पर भी घूमाएगी।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 18 जुलाई को भारत गौरव नामक एक ट्रेन रवाना होगी, जो नरसिंहपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इटारसी, इंदौर, देवास, शाजापुर उज्जैन होते हुए जाएगी, इन सभी स्थानों से श्रद्धालु इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
इन ज्योर्तिलिंग के होंगे दर्शन
ट्रेन से श्रद्धालुओं को नासिक, सोमनाथ, द्वारका, औरंगाबाद, परली, शिरडी, केवडिय़ा, पुणे, परभणी आदि स्थानों पर ले जाया जाएगा, ये टूर करीब 11 दिन और 10 रातों का रहेगा। ये ट्रेन शिर्डी, द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए चलेगी, जिसमें सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं को बाहर ज्योर्तिलिंग में से सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन हो जाएंगे।
प्रति व्यक्ति ये रहेगा किराया
इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को 10 रात और 11 दिन की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें इकोनॉमी श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों का प्रति व्यक्ति किराया 19 हजार 300 रुपए और स्टैंडर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 31 हजार 500 रुपए रहेगा। इस ट्रेन में श्रद्धालुओं को कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलेगी, जिससे रास्ते में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। यहां खाने पीने से लेकर मेडिकल फेसिलिटी भी मिलेगी, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का बीमा भी रहेगा और दर्शन के दौरान ठहरने आदि की सुविधाएं भी रहेंगी। इस यात्रा की बुकिंग आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :
Published on:
08 Jul 2023 04:40 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
