
2020 में भेल कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगी नए भवन की सौगात
भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है। यहां रह रहे परिवारों के बच्चों और भेल कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को जल्द ही कॉलेज का नया भवन मिल जाएगा। इससे उन्हें अपनी कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए शहर के दूर-दराज क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे छात्राओं को काफी सुविधा मिलने लगेगी। गौरतलब है कि उद्योग नगरी के पिपलानी क्षेत्र में स्थित भेल कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने को है। इस भवन निर्माण के लिए करीब 6.50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।
6 अक्टूबर 2018 को नए कॉलेज भवन निर्माण कार्य के लिए गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबूलाल गौर द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया था। हाल ही में कॉलेज भवन का निरीक्षण करने पहुंची गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को भवन को मार्च 2020 तक पूरा करने का निर्देश दी हैं। इस पर निर्माण कार्य एजेंसी और कॉलेज के प्राचार्य ने भी अपनी सहमति जताई है। बता दें कि भेल क्षेत्र के रहवासियों द्वारा पिछले 30 साल से कॉलेज भवन की मांग की जा रही थी। विधायक कृष्णा गौर का कहना है कि हम लम्बे समय से भेल कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को नया भवन दिलाने के लिए प्रयासरत थी।
लाइब्रेरी, कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं होंगी
भेल कॉलेज में नए भवन में प्राचार्य कक्ष, लाइबे्ररी हाल, क्लास रूम, स्टाफ रूम, कैंटीन, लेखा कक्ष, कम्प्यूटर लैब, एनएसएस कक्ष, खेल एवं एनसीसी कक्ष, स्टोर कक्ष, होम साइंस कक्ष, कान्फें्रस हॉल, अत्याधुनिक एवं सुविधाजनक क्लास रूम, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ ही पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। भवन बनने के बाद आसपास सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा की जाएगी।
कोर्स के साथ बढ़ेगी विद्यार्थियों की संख्या
नया भवन बनने के बाद यहां पर मौजूदा शैक्षणिक कोर्स के अलावा दूसरे उच्च स्तरीय कोर्स को समाहित किया जाएगा, जहां विद्यार्थी मनचाहा कोर्स लेेकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। प्रबंधन ने बताया कि कोर्स का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके बाद शहर के साथ ही प्रदेश के दूसरे शहरों के विद्यार्थी यहां से अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकेंगे। सरकारी कॉलेज होने से कम फीस में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इससे परिजनों पर भी पडऩे वाले आर्थिक बोझ में कमी आएगी।
गैलरी में बैठते हैं छात्र
भेल पीजी कॉलेज नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे यहां पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को पुरानी बिल्डिंग में क्लास रूम के अभाव में गैलरी में पढ़ाई करनी पड़ रही है। बारिश में समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। इस कॉलेज में स्नातक और पीजी के करीब 4000 विद्यार्थी हैं।
विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
बीएचईएल से नए भवन निर्माण के लिए भूमि देरी से मिलने से कॉलेज भवन के निर्माण कार्य में समय लगा है। भेल कॉलेज के विद्यार्थियों को जल्द ही नया सर्वसुविधायुक्त भवन मिल जाएगा। नए भवन का निर्माण करीब 6.30 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
25 मार्च से पहले हो पूरा
भेल क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लम्बे समय से कॉलेज भवन निर्माण की मांगी की जा रही थी। निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर 25 मार्च से पहले इसे पूरा करने को कहा है, ताकि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिलने लगे।
कृष्णा गौर, विधायक, गोविंदपुरा
Published on:
22 Dec 2019 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
