भोपाल

23 से 29 सितंबर तक होगा ‘गरबा महोत्सव’, एंट्री के लिए लगेगा ये 1 डॉक्यूमेंट

MP News: शहरवासियों की मांग पर इस बार सात दिनों तक आयोजन होगा। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिए तैयारियां और अपना स्थान बुक कराना शुरू कर दिया है।

2 min read
Jul 10, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: शारदीय नवरात्रि के मौके पर राजा भोज की नगरी भोपाल में इस बार फिर भोजपाल सनातनी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भेल के जबूरी मैदान पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में परंपरा और आधुनिकता की झलक दिखाई देगी। गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भोजपाल गरबा महोत्सव के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि बीते साल हुए सांस्कृतिक गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

शहरवासियों की मांग पर इस बार सात दिनों तक आयोजन होगा। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिए तैयारियां और अपना स्थान बुक कराना शुरू कर दिया है। गुजरात के ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को दस से ज्यादा स्थानों पर अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

ना ड्यूटी, ना रिपोर्ट- फिर भी 1 साल से सैलरी उड़ा रहा ASI

गुजरात से आएगी प्रशिक्षित टीम

माता रानी की आराधना के लिए सात दिनों तक गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 23 से 29 सितबर तक आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव के लिए 22 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। शहर में 10 से ज्यादा जगहों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए गुजरात से विशेष प्रशिक्षित टीम को बुलाया गया है।

इनाम में मिलेगी, स्कूटी, सोना- चांदी

गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सोने- चांदी के जेवरात सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। ज्वेलरी, टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहितअन्य ईनाम दिया जाएगा। 1 लाख किलो वॉट के साउंड सिस्टम और बैंड पर प्रस्तुति दी जाएगी।

फिल्मी गाने नहीं बजेंगे

जबूरी मैदान पर आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव में इस साल भी पहचान पत्र दिखाने पर एंट्री दी जाएगी। ऐसे में गरबे में सनातनी हिन्दू परिवार और बहू बेटियों को ही एंटी दी जाएगी। आयोजकों ने गरबा महोत्सव को लेकर कई नियम तय किए हैं। उनका कहना है कि गरबा कोई इवेंट नहीं है, मां जगदबा का अनुष्ठान है।

80 फीट ऊंची झांकी

गरबा स्थल पर 80 फीट ऊंची माता रानी की झांकी स्थापित की जाएगी। यहां नवरात्रि के पूरे नौ दिन माता रानी की आराधान और पूजा अर्चना की जाएगी। विजया दशमी पर डिजिटल आतिशबाजी, भजन संध्या के साथ ही 110 फीट ऊंचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का दहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों को नए तरीके से लेनी होगी ‘छुट्टी’, नहीं तो कटेगी ‘सैलरी’

Published on:
10 Jul 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर