
Gang Rape, Girl Gang Rape Case, Rape Case Latest News, 19 Year Old Girl Gang Rape
भोपाल। छात्रा से गैंग रेप के मामले में अब तक सामने आई पुलिस की गंभीर लापरवाही के बाद एक और बड़ी चूक उजागर हुई है, जिसके बाद पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आपको बता दें कि अब तक जीआरपी पुलिस ने जिन आरोपियों को 24 घंटे तक हिरासत में रखकर पूछताछ की उनमें से एक आरोपी बेगुनाह निकला। मामला जानकर हैरान रह जाएंगे।
अब तक जीआरपी एसपी अनीता मालवीय ने दावा किया था कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी राजू ने घटना में शामिल होने से इनकार किया। उसके परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि वह घटना के समय मौजूद नहीं था। ऐसे में पैदा हुए असमंजस को दूर करने के लिए पीडि़ता को भी थाने बुलाया गया। शिनाख्त करते समय पीडि़ता ने आरोपी को पहचानने से इनकार कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपी इस घटना में शामिल नहीं था।
पत्नी ने मचाया था हंगामा
पति की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही संदिग्ध आरोपी की पत्नी और परिवार थाने पहुंचा था और उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह घटना के दौरान कहीं बाहर गया हुआ था। लेकिन जब पुलिस नहीं मानीं, तो पत्नी ने थाने में हंगामा मचा दिया। जिसके बाद अनीता मालवीय समेत अन्य आला अधिकारियों ने संदिग्ध आरोपी की मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों से पहचान करने की कोशिश की और शिनाख्त के लिए पीडि़ता को भी थाने बुलाया। जिसके बाद खुलासा हुआ कि वह आरोपियों में शामिल नहीं था।
पेशे से ड्राइवर है राजू, गया था इंदौर
संदिग्ध आरोपी की शिनाख्त के समय सामने आया कि वह कार चलाता है। ३१ अक्टूबर को भी वह किसी पार्टी को लेकर इंदौर गया था। वह घटना के समय भोपाल में नहीं था। मामले की खबर सुनकर वह पार्टी भी इंदौर से भोपाल जीआरपी थाने में पहुंच रही है। ताकि साबित कर सके कि संदिग्ध आरोपी इस घटना में शामिल नहीं था।
Published on:
03 Nov 2017 01:23 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
