24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RGPV के बच्चे की करतूत: कॉपी में लिखे अपशब्द, फिर भी Zero मिलने का मलाल

आरजीपीवी में चैलेंजिंग के विद्यार्थियों ने किया हंगामा, 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने मूल्यांकन को किया चैलेंज

2 min read
Google source verification

image

Manish Gite

May 18, 2015

rgpv, bhopal

rgpv, bhopal

भोपाल।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में सोमवार को प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने घेराव कर दिया। विद्यार्थियों का आरोप था कि आरजीपीवी चैलेंजिंग स्वीकार नहीं कर रहा है। समिति के सामने कॉपियां जांचने से भी इनकार किया जा रहा है। जबकि आरजीपीवी का पक्ष था कि विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। इसके बाद विद्यार्थी दबाव बनाने के लिए हंगामा कर रहे हैं। इस बार करीब 500 विद्यार्थियों ने चैलेंज का आवेदन दिया है। खास बात यह भी है कि इनमें से 60 प्रतिशत अकेले गणित में फेल हुए हैं।


ये तो यूटर्न हो गया

आरजीपीवी ने हंगामा के बाद परीक्षार्थियों की कापियां दिखानी शुरू तो कर दी। लेकिन इसके बाद असलियत सामने आई तो कई विद्यार्थियों के पसीने ही छूट गए। विभिन्न ब्रांचों की चैलेंजिंग कॉपियां जांचने के लिए आरजीपीवी एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी विद्यार्थियों के सामने दोबारा कॉपियां जांच रही है। कई विद्यार्थियों को तीन नंबर मिले हैं। लेकिन उन्होंने चैलेंज किया है।


परीक्षा नियंत्रक को लिखे अपशब्द

एक विद्यार्थी तो ऐसा था जिसने परीक्षा नियंत्रक के नाम अपशब्द लिखा था। इसके बावजूद कॉपी चैलेंज की थी। उसका कहना था कि मुझे कम नंबर दिए गए हैं। इस विद्यार्थी को शून्य नंबर मिले थे। हालांकि चैलेंज प्रोसेज के बाद भी विद्यार्थी को शून्य नंबर मिले। यह कॉपी भी हंगामें के बाद समिति के सामने आई थी।


सिर्फ एक सुविधा ही मिलेगी विद्यार्थियों को

पिछले कुछ समय से छात्र रीवैल्यूएशन के बाद भी मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होने पर कॉपी देखने के लिए चैलेंज का आवेदन कर रहे थे। पिछले साल दिसंबर में ही विद्यार्थियों ने विवि में खराब रिजल्ट को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद कार्यपरिषद ने चैलेंजिंग या रीवैल्यूएशन दोनों में से एक ही सुविधा देने का निर्णय लिया था।


कोई तीन दिन से परेशान तो कोई दो दिन से

दरअसल, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर वाले ज्यादातर छात्रों ने चैलेंज किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि अगर रिजल्ट क्लीयर नहीं होता है तो उनकी ईयर बैक लग जाएगी। यानी की एक साल बर्बाद। कॉपियों को चैलेंज करने ग्वालियर से आए विद्यार्थी शिवम शुक्ला के अनुसार तीन दिन से यहां टिके हुए हैं। लेकिन मेरा नाम चैलेंजिंग में नहीं आ सका है।


अन्य विद्यार्थी सोनी नायर के अनुसार मुझे अच्छे नंबर की उम्मीद थी। लेकिन, आरजीपीवी ने मुझे सिर्फ पासिंग माक्र्स दिए हैं। जिसके चलते मैंने चैलेंजिंग के लिए अप्लाई किया तो दो दिन से परेशान हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image