24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी का कमाल! कांग्रेस प्रवक्ता को भी दिलाई सदस्यता, बधाई संदेश देख हैं हैरान

बीजेपी सदस्यता अभियान में झोल, कांग्रेस प्रवक्ता को भी दिला दी पार्टी की सदस्यता

2 min read
Google source verification
congress_1.jpg

भोपाल/ बीजेपी के नेता सदस्यता अभियान की सफलता के लिए जी जान से लगे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सदस्यता अभियानके राष्ट्रीय प्रभारी हैं। ऐसे में शिवराज सिंह के राज में ही सदस्यता अभियान को लेकर झोल हो गया है। उनके राज्य में नंबर बढ़ाने के लिए बीजेपी के लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता को भी सदस्यता दिलवा दी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मोबाइल पर जब बधाई संदेश आया तो वो हैरान रह गए।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मोबाइल पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि भाजपा परिवार में सम्मिलित होने के लिए बधाई। आपकी सदस्यता संख्या 4001131248 है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना संपर्क विवरण भरें... इस संदेश के बाद पंकज चतुर्वेदी हैरान रह गए। उन्होंने फेसबुक पर स्नैपशॉर्ट पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा सदस्यता अभियान का एक संदेश मेरे मोबाइल पर आया है। कल इस फर्जीवाड़े की शिकायत साइबर सेल में करूंगा।

बीजेपी सदस्यों की संख्या के आधार पर ही खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दंभ भरती है। इस बार ग्यारह करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी के अनुसार अभी तक सात करोड़ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है। लेकिन इस तरह के फर्जीवाड़े देश के दूसरे हिस्सों से भी आए हैं। जिसमें लोगों के मोबाइल पर यह संदेश आ रहे हैं कि बीजेपी में सम्मिलित होने के लिए बधाई।

वेरीफाई करेगी पार्टी
हालांकि खबर यह भी है कि इस तरह के गड़बड़झाले से निपटने के लिए पार्टी ने एक अलग रणनीति भी तैयार की है। जिसे सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पार्टी के दूसरे पदाधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके तहत जो लोग भी मिस्ड कॉल देकर पार्टी के सदस्य बने हैं। उनका नंबर दिल्ली स्थित मुख्यालय से रैंडमली उठाकर कॉल किया जाएगा। उसके बाद उन्होंने जो जानकारियां दी हैं, उससे संबंधित उनसे पूछताछ होगी। साथ ही बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज सूचनाओं की भी जांच करेंगे। सब कुछ सही होने पर ही उन्हें अंतिम रूप से बीजेपी का सदस्य माना जाएगा।