Drain Above Road Level : भोपाल नगर निगम ने सड़क के वाटर लेवल से 2 फीट ऊपर किया नाले का निर्माण। नाले के निर्माण से सड़क दो भागों में बंटी। वीडियो बनाने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर पूछा- 'गाड़ी कैसे निकाले?' सोशल मीडिया पर लोग कह रहे 'आठवां अजूबा'।
Drain Above Road Level : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग रेलवे क्रासिंग पर बने 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज की चर्चा सोशल मीडिया के जरिए अभी देश-विदेशों में शांत हुई भी नहीं थी कि, अब शहर प्रशासन ने अपनी निर्माण कुशलता का एक और नायाब नमूना बनाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है। आलम ये है कि, अबतक सोशल मीडिया पर 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज पर मीम बनाने वाले लोग अब भोपाल नगर निगम के इस निर्माण पर चिंतन करने लगे हैं।
भोपाल में बारिश का दौर है। कई क्षेत्रों की सड़कें कुछ देर की बारिश से ही लबालब हैं। शहरियों को इस समस्या से निजात दिलाने स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर नाले-नालियों के निर्माण में जुटा है। यही निर्माण कार्य शहर के भानपुर इलाके के कल्याण नगर में भी जारी है। संभवत: जल्दबाजी में यहां नालियों का निर्माण करा रहे प्रसासन ने इस तरह नाली निर्माण का वाटर लेवल सेट किया कि, नाली का टॉप इलाके के घरों के ऊपर से तो गुजर ही रहा है, जिससे घरों में पानी भरने की संभावना काफी बढ़ गई है, साथ ही एक रास्ते पर सड़क से भी लगभग दो फीट ऊपर से गुजर गई। यानी जिस रास्ते से कुछ समय पहले तक वाहन गुजरा करते थे, वो अब दो भागों में बंट गया है। ऐसे में जहां एक तरफ मार्ग से गुजरने वाली बड़ी आबादी के सामने आवाजाही का संकट खड़ा हो गया है तो वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर सरकारी निर्माण पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
अब इस निर्माणकार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा है। एक तरफ जहां वीडियो बनाने वाला शख्स नाले पर से वाहन लेकर गुजरने के सुझाव मांग रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर निर्माण कार्य को 'आठवां अजूबा' कहा जा रहा है। फिलहाल, अबतक इस मामले पर किसी जिम्मेदार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वैसे 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज पर खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने और कर्व को कम करने के आदेश दिए थे। अब देखना दिलचल्प होगा कि लोगों को राहत देने के लिए इस मामले पर क्या एक्शन होता है?