
Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डबल मर्डर केस से सनसनी फैल गई थी। मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह पत्नी और साली की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। जिसको पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार कर लिया है। ऐशबाग पुलिस पिंडरई के लिए रवाना हो गई है।
पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के सिम्मी अपार्टमेंट फेस 3 का बताया जा रहा है। जहां पर मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी घर में काम करने वाली बाई ने दी। उसे अंदर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी।’
आरोपी के फरार होने सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस की डॉग टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
यह पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र के सिम्मी अपार्टमेंट फेस 3 का बताया जा रहा है। यहां पर मंडला में पदस्थ एसआई योगेश मरावी ने सुबह हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी घर में काम करने वाली बाई ने दी। उसे अंदर से बचाओ-बचाओं की आवाज आ रही थी।
आरोपी के फरार होने सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस की डॉग टीम पहुंचकर जांच कर रही है।
आरोपी एएसआई CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल आया था। जो कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए एएसआई को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवाकर गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। ऐशबाग पुलिस पिंडरई के लिए रवाना हो गई है। आरोपी से पूछताछ के बाद कई राज खुलेंगे।
Updated on:
03 Dec 2024 08:06 pm
Published on:
03 Dec 2024 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
