7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपीएस स्कूल की छात्रा के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, वजह आई सामने

DPS School Student Suicide : राजधानी भोपाल में 19 जनवरी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस सुसाइड केस में नया खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal DPS School student suicide case

Bhopal DPS School student suicide case

DPS School student suicide case : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 जनवरी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां अवधपुरी थाना में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई थी। छात्रा डीपीएस स्कूल में पढ़ती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस सुसाइड केस में नया खुलासा किया है।

ये भी पढें - FIITJEE ने की करोड़ों की ठगी, 600 बच्चों से फीस लेकर बंद कर दी कोचिंग

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि वो अमेरिका के एक कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान थी। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले छात्रा अमेरिका गई थी, जहां कुछ दिन तक वह रही और एक कॉलेज में एडमिशन का प्रयास किया था, लेकिन उसका वहां एडमिशन नहीं हो पाया। अमेरिका से वापस आने के बाद से ही वो काफी तनाव में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों के अभी तक बयान नहीं हो पाए है। वहीं मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है।

ये भी पढें - GG Flyover : आज से ऑफिस जाने वालों को सुविधा, डायवर्ट रहेगा यातायात

आत्महत्या करने से पहले की थी मां से बात

छात्रा(DPS School student suicide case) की कॉल डिटेल पुलिस को मिल गई है, जिसमें सामने आया है कि आत्महत्या करने से पहले आध्या की आखरी बार उसकी मां से बात हुई थी। वहीं उसकी कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ अन्य बच्चों से भी बातचीत की जानकारी कॉल डिटेल में सामने आई है।