
Bhopal DPS School student suicide case
DPS School student suicide case : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 जनवरी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था। यहां अवधपुरी थाना में रहने वाली 12वीं की छात्रा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई थी। छात्रा डीपीएस स्कूल में पढ़ती थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस सुसाइड केस में नया खुलासा किया है।
पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि वो अमेरिका के एक कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान थी। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले छात्रा अमेरिका गई थी, जहां कुछ दिन तक वह रही और एक कॉलेज में एडमिशन का प्रयास किया था, लेकिन उसका वहां एडमिशन नहीं हो पाया। अमेरिका से वापस आने के बाद से ही वो काफी तनाव में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों के अभी तक बयान नहीं हो पाए है। वहीं मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है।
छात्रा(DPS School student suicide case) की कॉल डिटेल पुलिस को मिल गई है, जिसमें सामने आया है कि आत्महत्या करने से पहले आध्या की आखरी बार उसकी मां से बात हुई थी। वहीं उसकी कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ अन्य बच्चों से भी बातचीत की जानकारी कॉल डिटेल में सामने आई है।
Published on:
23 Jan 2025 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
