13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भ में पल रहे शिशु को दिए संस्कार

कार्यक्रम में मौजूद करीब 25 गर्भवती महिलाओं को पुंसवन संस्कार के तहत मंत्रोचार के साथ दवाई पिलाई गई। इस संस्कार में आठ वैवाहिक जोड़े भी शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 02, 2015

Parents with children will behave better

Parents with children will behave better

(फोटो कैप्शनः कार्यक्रम में मौजूद करीब 25 गर्भवती महिलाओं को पुंसवन संस्कार के तहत मंत्रोचार के साथ दवाई पिलाई गई। इस संस्कार में आठ वैवाहिक जोड़े भी शामिल हुए।)

भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को गर्भ संस्कार तपोवन केंद्र का पहला स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर विवि परिसर स्थित तपोवन केंद्र में नाटक का मंचन किया गया।


इसके जरिए गर्भ में पल रहे शिशु और माता-पिता के संवाद को दिखाया गया और माता-पिता के एक दुसरे के प्रति अपनाए जाने वाले व्यवहार से शिशु पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी दी गई। माँ और पिता दोनों ने अपने शिशु से हमेशा अच्छा व्यवहार करने का वादा किया।


कार्यक्रम में मौजूद करीब 25 गर्भवती महिलाओं को पुंसवन संस्कार के तहत मंत्रोचार के साथ दवाई पिलाई गई। इस संस्कार में आठ वैवाहिक जोड़े भी शामिल हुए। इससे पहले स्थापना समरोह का शुभारम्भ किया। गायत्री शक्ति पीठ के आचार्य और शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे।






ये भी पढ़ें

image