
"जो मुआवजा दिलाएगा वोट वही ले जायेगा" के नारे से मचा सियासी हड़कंप!
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस पीड़ित मरीज सालों से मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे। लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिला। संघटन का कहना है कि इसके पहले मंत्री विश्वास सारंग को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसको लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को गैस पीड़ित संघटनों ने यूनियन कार्बाइड के पास एक पोस्टर लगाकर विरोध जताया। संघटनों ने पोस्टर में लिखा की "जो मुआवजा दिलाएगा वोट वही ले जायेगा।"
पार्टियों में शुरू हुई वोट बैंक की लड़ाई
गैस पीड़ितों ने पहले भी अपने हक को लेकर गैस पीड़ित संगठन के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना था कि राजधानी के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाला जो प्रत्याशी गैस पीड़ितों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिलाने का शपथ पत्र देगा गैस पीड़ित उसे ही वोट देंगे। गैस पीड़ितों की इस मांग को लेकर अब दिग्गज पार्टियों में वोट बैंक की लड़ाई शुरु हो गई है।
भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने पूर्व में कहा था कि गैस पीड़ितों को मुख्यमंत्री ने साल 2011 में 5 लाख रुपए मुआवजा देने की लिखित सहमति दी थी फिर भी मुआवजा नहीं मिला। पूर्व में प्रति पीड़ित को केवल 25 हजार रुपए ही मुआवजा दिया गया है जो क्षति व नुकसान के हिसाब से बहुत कम है।
यहां रहती है भोपाल गैस पीड़ितों की ज्यादा आबादी
भोपाल गैस पीड़ित महिला-पुरुष संघर्ष मोर्चा के नवाब खां, भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी संघ की रशीदा बी और डाव कार्बाइड के खिलाफ बच्चे के साफ्रीन खान ने भी गैस पीड़ितों के हित में बातें रखीं। इन्होंने कहा था कि नरेला, उत्तर भोपाल, मध्य भोपाल व दक्षिण-पश्चिम भोपाल विधानसभा क्षेत्र में गैस पीड़ितों की बढ़ी आबादी रहती है, जो आने वाले चुनाव परिणामों पर असर डालेगी।
भाजपा की तरफ से शाहजहांनाबाद मंडल की उपाध्यक्ष सुरैया अंसारी, वार्ड 40 के बूथ प्रभारी अब्दुल रईस खान, वार्ड 72 के प्रभारी विनोद कुल्हारे, वार्ड 15 के बूथ प्रभारी सोनू मांझी, वार्ड 73 के बूथ प्रभारी नारायण दुबे और कांग्रेस की तरफ से उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जेपी नागर, जिला किसान कांग्रेस मोर्चा एवं पूर्व पार्षद साजिद अंसारी मौजूद थे।
Published on:
24 Oct 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
