2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव शुरू, 12 राज्यों से आए कारीगर

- भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव शुरू, 12 राज्यों से आए कारीगर- इस बार विशेष मिट्टी से बना चीता गमला आया

less than 1 minute read
Google source verification
भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव शुरू

भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव शुरू, 12 राज्यों से आए कारीगर

भोपाल. भोपाल हाट में राष्ट्रीय खादी उत्सव शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के सथ देश के 11 अन्य राज्यों के कारीगर अपना सामान प्रदर्शित करेंगे। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस उत्सव में राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़ और गुजरात की लगभग 90 इकाईयां भाग ले रही है। ये 23 जनवरी तक चलेगा। खादी के अलावा ग्रामोद्योग, माटीकलां, बांसकलां की सामग्रियां भी इस बार विशेष हैं।


छतरपुर से आए मिट्टी से बने चीते के आइटम, बिहार से आई कटिया सिल्क की साडियां

छतरपुर से आए राजकुमार प्रजापति पिछले 40 सालों से मिट्टी से बने घरेलू उत्पाद बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि चीतों ने 70 साल भारत में वापसी की है। इसलिए उन्होंने इस बार विशेष मिट्टी से चीते के आइटम तैयार किए हैं। वहीं बिहार से आए असील अंसारी विशेष कटिया सिल्क की साडियां लेकर आए हैं जो एक महीने में तैयार होती है। उसके बाद साड़ी पर मधुबनी पेंटिग की गई है जिसमें लगभग 15 दिन लगते हैं।

बोर्ड की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि खादी वस्त्र, मलबरी सिल्क, मसलिन खादी, भागलपुरी सिल्क, मटका सिल्क, कोसा सिल्क की साड़ियॉं एवं कपड़ा, शाल, सूट आए हैं। इसके साथ ही ग्रामोद्योग में माटीकला की सामग्री, जूट, बैतबांस, लकड़ी के फर्नीचर, चमड़े के बैग, बैल्ट, पर्स, विन्ध्यावैली ब्रांड अंतर्गत अगरबत्ती, शेम्पू, सेनेटाईजर, शुद्ध एवं प्राकृतिक मसाले, शहद, अचार, पापड़, आटा, बेसन, दलिया जैसी दैनिक उपयोग की सामग्रियॉं मिलेगी ।