
सीवेज के लिए खोदी जा रही सडक़, मरम्मत नहीं होने से रहवासी परेशान
भोपाल. माता मंदिर के पास स्थित हर्षवर्धन नगर में इन दिनों सीवेज लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसके लिए लोगों के घरों के सामने सडक़ों को खोद दिया गया है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनियों की मुख्य सडक़ पर जगह-जगह सीवेज चेंबर भी बनाए जा रहे हैं। इससे जहां एक ओर सडक़ों की खुदाई कर दी गई है, वहीं दूसरी ओर चेंबर बनाए जाने से सडक़ पर जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं। रहवासियों का कहना है कि मलवे के ढेर और सडक़ पर बह रहे कीचड़ के कारण घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है।
बच्चे हो रहे परेशान
सडक़ों की बेतरतीब की जा रही खुदाई से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। यहां सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के चारों ओर की सडक़ें खोद तो दी गई हैं, लेकिन इन्हें बिना सुधारे ही आगे का काम जारी है।
एक सडक़ को सुधारें फिर दूसरी को खोदें
कॉलोनी के रहवासी प्रभात खन्ना, वैभव जैन, प्रतिभा खरे, नागेन्द्र सारस्वत, डीसी शर्मा आदि का कहना है कि पहले एक सडक़ का काम पूरा करने के बाद भी दूसरी सडक़ की खुदाई की जाए, ताकि कॉलोनी में रह रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ जिन सडक़ों की खुदाई कर दी गई है उन्हेें पहले जैसी बनाई जाए, जिससे राहगीर सहित वाहन चालक असानी से निकल सकें।
निर्माण कार्य व्यवस्थित होना चाहिए
कॉलोनी में सीवेज लाइन डालने के लिए लगातार खोदाई की जा रही है। जिससे मौजूदा समय में सडक़ों की हालत बेहद खराब हो गई है। इसको लेकर रहवासियों का कहना है कि हम निर्माण कार्यों का विरोध नहीं कर रहे हैं। हमारा विरोध सिर्फ इस बात को लेकर है कि सडक़ को खोद तो दिया जाता है, लेकिन उसे सही नहीं किया जाता। इसके कारण जहां लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस मार्ग से निकलने वाले वाहन भी सडक़ के किनारे बने गड्ढों में फंस रहे हैं।
- पूरे शहर भर में सीवेज लाइन डालने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए सडक़ की खुदाई करके पाइप डाली जा रही है। काम में थोड़ा समय लगता है। ठेकेदार द्वारा खोदी जा रही सडक़ को जल्द मरम्मत कर व्यवस्थित कर दी जाएगी।
संतोष गुप्ता, प्रोजेक्ट प्रभारी
- सीवेज लाइन डालने के लिए सडक़ खोदी जा रही है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संजय खरे, स्थानीय रहवासी
- कॉलोनी की सडक़ों पर घरों के सामने मिट्टी और मलबे का ढेर होने से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
प्रभात खन्ना, स्थानीय रहवासी
Published on:
26 Dec 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
