26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक को स्कूल से मिली शील्ड-सर्टिफिकेट देख कर तीन दिन से बिलख रही मां

कातिल ट्यूटर ने छीन लिया परिवार का सपना...

2 min read
Google source verification
kartik

भोपाल। कार्तिक की मां सविता कभी जमीन पर गिर पड़ती है, तो कभी बेसुध होकर घर में पागलों की तरह बेटा-बेटा कहकर चीखने लगती है। सविता की हालत देखकर आस-पड़ोस के सभी लोग बस यही कह रहे हैं कि परिवार की एक भूल जिंदगी भर का दर्द दे गई। कार्तिक की हत्या के बाद पूरा परिवार गमगीन है। तीन दिन बाद भी किसी ने खाने को हाथ तक नहीं लगाया। मां सविता का रो-रो कर बुरा हाल है।

घर में मच जाता है कोहराम
कार्तिक जिस समय स्कूल जाता था वह वक्त यादकर घर में कोहराम मच जाता है। पड़ोसियों ने बताया कि सविता अपने इकलौते बेटे कार्तिक की ड्रेस को हाथ में लेकर सुबह घंटों तक खड़ी रहती है। मोहल्ले में कार्तिक के कातिल के खिलाफ काफी गुस्सा है। मालूम हो कि सोमवार को कार्तिक को उसका ट्यूटर विशाल रूपाणी स्कूल से अगवा कर अपनी ऑफिस में लाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बोरी में उसकी लाशभर करीब 10 किलो मीटर दूर फेंक आया था। इधर, पुलिस ने बुधवार को आरोपी विशाल को कोर्ट में पेशकर गुरुवार तक के लिए रिमांड पर लिया है।

विशाल ने मेरा संसार उजाड़ दिया
मां सविता ने रोते हुए कहा कि कातिल विशाल को तड़प-तड़प कर मरते देखना चाहती हूं। मेरा बेटा ट्रेन का ड्राइवर बनना चाहता था। विशाल ने हमारा सपना छीन लिया। सविता ने कहा अपनी बेटी को ट्रेन ड्राइवर बनाकर कार्तिक का सपना पूरा कराउंगी।

दर्द: जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हुई
कार्तिक के पिता परशराम ने बताया कि हमारा परिवार पढ़ा लिखा नहीं है। ऐसे में हमने सोचा कि हमारे बच्चे पढ़ लें। इसलिए विशाल को ट्यूशन के लिए रख लिया। मुझे नहीं पता था कि मैं अपने ही घर में शिक्षक नहीं बल्कि हत्यारे को रख लिया है। विशाल मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है।

गुस्सा: विशाल के घर पर की तोड़-फोड़
कार्तिक के परिवार के लोग बुधवार को काफी आक्रोशित हो गए। परिवार के लोग, बच्चे आक्रोशित होकर आरोपी विशाल के घर पहुंच गए। वहां पर उसका गेट बंद था। गेट पर तोड़-फोड़कर का प्रयास किया । हालांकि गेट बंद होने के कारण कोई अंदर नहीं गया।