भोपाल. राजधानी भोपाल में पिछले दो दिन से लापता मासूम वरुण की तलाश पूरी हुई…लेकिन दुर्भाग्य कि इस मासूम को जिंदा रहते नहीं खोजा जा सका…और नतीजा ये कि उन हैवानों को इस बच्चे पर जरा भी रहम नहीं आया और उन्होंने वरुण की बेरहमी से हत्या कर दी…जी हां घरवालों की जरा सी लापरवाही उन पर इस कदर भारी पड़ी कि ये हंसता खिलखिलाता बच्चा आज लाश में तब्दील हो गया…रविवार शाम को बैरागढ़ चीचली में रहने वाला वरुण अपने दादा से दस रुपये लेकर घऱ से निकला लेकिन फिर घर नहीं लौटा…जब काफी देर हो गई तो पहले आसपास तलाश की गई…लेकिन मंगलवार को दोपहर युवक की लाश मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।