13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

भोपाल में अपह्रत मासूम बच्चे का जला हुआ मिला शव, एक युवक और महिला गिरफ्तार

3 दिन पहले कोलार के बैरागढ चीचली क्षेत्र से लापता मासूम का जला हुआ शव आज दोपहर में झाडियों में मिला। मासूम का शव मिलते ही इलाके में हड़कप मच गया।

Google source verification

भोपाल. राजधानी भोपाल में पिछले दो दिन से लापता मासूम वरुण की तलाश पूरी हुई…लेकिन दुर्भाग्य कि इस मासूम को जिंदा रहते नहीं खोजा जा सका…और नतीजा ये कि उन हैवानों को इस बच्चे पर जरा भी रहम नहीं आया और उन्होंने वरुण की बेरहमी से हत्या कर दी…जी हां घरवालों की जरा सी लापरवाही उन पर इस कदर भारी पड़ी कि ये हंसता खिलखिलाता बच्चा आज लाश में तब्दील हो गया…रविवार शाम को बैरागढ़ चीचली में रहने वाला वरुण अपने दादा से दस रुपये लेकर घऱ से निकला लेकिन फिर घर नहीं लौटा…जब काफी देर हो गई तो पहले आसपास तलाश की गई…लेकिन मंगलवार को दोपहर युवक की लाश मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।