मनुआभान टेकरी लोगों को घूमने के लिए जितनी पसंद आ रही है, उतनी ही यहां अव्यवस्थाएं भी हैं। पर्यटकों का कहना है कि यहां पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी में तो लोगों के हाल बेहाल हो जाते हैं। इतनी ऊंचाई पर चढ़कर आने के बाद पानी न मिलना लोगों को मुसीबत में डाल देता है। यहां और व्यवस्थाएं होनी चाहिए, जिससे परिवार के साथ आने पर परेशानी न हो। दूर-दराज से आने वाले सैलानी यहां परेशान भी होते हैं।