अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमाह 60 से 70 हजार रजिस्ट्री होती हंै, लेकिन इस माह त्योहारों के कारण वैसे ही रजिस्ट्रियों की संख्या कम थी, उस पर नोट बंद हो जाने के फैसले ने असर डाला। आधा माह बीतने तक भी प्रदेश भर में अब तक कुल 15 हजार 440 रजिस्ट्रियां ही हो सकी हैं।