
मानसिक रोगी था 8 साल का आरव(इनसेट), पिता ने कर दी हत्या
Bhopal News: वह सिर्फ 8 साल का था। कुदरत ने उसे मानसिक रूप से इतना कमजोर बनाया कि वह अपनी बात भी नहीं रख पाता था। खाना खाना हो या बाथरूम जाना, हर जगह सहारे की जरूरत थी। हर पल अंगुली थामकर उसे जिस पिता ने चलना सिखाया। संभालने को 24 घंटे खड़ा रहा, उसी पिता ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद बिस्तर पर कलेजे के टुकड़े का शांत शरीर देख वह ग्लानि से भर गया और खुद भी जान देने निकल पड़ा। लेकिन हिम्मत जवाब दे गई और कोलार थाने में जाकर हत्या कबूल कर ली।
घटना राजधानी भोपाल स्थित चूनाभट्टी स्थित राधाकृष्ण कॉम्प्लेक्स की है। सिक्योरिटी गार्ड अमिताभ खिलवरकर आर्थिक तंगी झेल रहे थे। पत्नी, सास और 8 साल के मानसिक कमजोर बेटे आरव के साथ घर चलाना मुश्किल हो गया तो घर बेच दिया। आरव 70 फीसद तक मानसिक कमजोर था। उसे बोलने में परेशानी थी। हमेशा किसी के साथ की जरूरत थी, लेकिन पिता उसे संभालने की हिम्मत ही खो बैठे।
अमिताभ ने पुलिस को बताया कि वह बेटे को लेकर हताश हो गया था। बेटे के भविष्य की चिंता सता रही थी कि कौन उसे संभालेगा? कैसे वह जीवनयापन करेगा? वह हमेशा तनाव में रहता था। इसलिए शुक्रवार सुबह 6 बजे पत्नी छत पर कपड़े डालने गई तो उसने गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह आत्महत्या करने निकला लेकिन, फिर थाने में आकर आत्मसमर्पण करते हुए गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
13 Jul 2024 11:13 am
Published on:
13 Jul 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
