जिला पंचायत अध्यक्ष इंदौर की कविता पाटीदार ने कहा कि हमें अधिकारी तवज्जो नहीं देते हैं। इसके लिए हमें और अधिकार दिए जाएं। महापौर जैसा प्रोटोकोल जिला पंचायत अध्यक्ष को दें, ताकि हमारी भी पूछ-परख हो सके। हमें 20 प्रतिशत तबादले के अधिकार दें, जिससे हम अपना वर्चस्व बना सकें। इंदौर के क्रिकेट मैच में महापोर और विधायक को एक मंच दिया गया, जबकि जिला पंचायत को कोई तवज्जो नहीं दी गई।