13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में सब भरपूर

शहर के बाजार में  अनाज और दाल-शक्कर-तेल का पर्याप्त भंडार

2 min read
Google source verification

image

rb singh

Nov 13, 2016

dal

dal


भोपाल.
नोटबंदी की परेशानी के बीच यूपी में नमक की किल्लत की अफवाह फैली। पांच सौ रुपए किलो तक नमक बिकने लगा। नतीजे में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। शनिवार की सुबह शहर में खबर फैली कि शक्कर की किल्लत है। खबर में सुबह की चाय का स्वाद फीका कर दिया। मुनाफाखोरी करने वाले फिर ऐसी कोशिश करने की फिराक में हैं। इसलिए आपको बताना जरूरी है कि शहर के बाजार में अनाज और दाल-शक्कर-तेल का पर्याप्त भंडार है।

कारोबारियों का कहना है कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि फलां सामान की कमी हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली, यूपी में नमक के शार्टेज की कमी की खबर फैल गई। इसका असर भोपाल में भी देखने को मिला। पुराने शहर के कई इलाकों में लोगों ने नमक का स्टॉक करना शुरू कर दिया। इस मामले में व्यापारियों ने ग्राहकों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं उपभोक्ता वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक होने की बात कहीं है।


बेफिक्र रहें

भोपाल से उपभोक्ता वस्तुओं की सप्लाई करीब 150 किलोमीटर तक होती है। यहां से सामान बैरसिया, विदिशा, नरसिंहगढ़, रायसेन, रेहटी, बुदनी, नसरुल्लागंज, होशंगाबाद, इटारसी आदि शहरों में जाता है।


मंडियों में पिछले पांच दिन से अनाज का ऑक्शन नहीं हो रहा है। इसका मतलब अनाज की कोई कमी नहीं है। गेहूं सहित अन्य कृषि जिंसों की बाजार में कोई कमी नहीं है। भाव भी स्थिर बने हुए हैं।

संजीव जैन, प्रवक्ता, भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेन्ट एसो.


उपभोक्ता वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता से ज्यादा आवक हो रही है। व्यापारी ग्राहक सेवा के लिए एकजुट है। -
अनुपम अग्रवाल, महासचिव अभा उद्योग व्यापार मंडल


ग्राहकी तो कमजोर है, लेकिन बाजार में शक्कर सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। शक्कर पुराने भाव पर ही धक्के खा रही है।

कुंदन भूरानी, अध्यक्ष, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ


खाद्य तेल का खपत से ज्यादा स्टॉक है। नोटों की कमी से उठाव नहीं है, इससे तेल बाजार स्थिर बना हुआ है। मांग के हिसाब से बाजार में पर्याप्त स्टॉक है।

सत्यनारायण बांगड़, थोक खाद्य तेल कारोबारी


आटा-मैदा-रवा में हल्की तेजी है, लेकिन उठाव कमजोर है। कोई कमी नहीं है। किसी तरह की अफवाह पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए।

दीपक पंसारी, थोक कारोबारी, आटा-मैदा