1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal Rape-Murder Case: आरोपी के घर से मिले बच्ची के कपड़े, मोबाइल चैट से चौंकाने वाला खुलासा

राजधानी भोपाल में 5 साल की मासूम से रेप और फिर हत्या के मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं, आरोपी की बहन शराब की शौकीन, घर से बोतलें बरामद, मोबाइल चैट देख पुलिस रह गई हैरान...

2 min read
Google source verification
bhopal rape murder case latest update

Bhopal Rape-Murder Case Update: दुष्कर्म के मामले में आरोपी की डीएनए सैंपलिंग हो गई है। शनिवार को आरोपी के डीएनए की सैंपलिंग की प्रोसेस पूरी कर ली गई है। आरोपी अतुल के घर से बच्ची के कपड़े भी बरामद किए गए हैं। अब आरोपी के डीएनए सैंपल को बच्ची के कपड़ों पर मिले दाग से टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। गुरुवार को अतुल के घर से पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी अतुल को रिमांड पर लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

आरोपी के घर की हुई एक बार फिर सर्चिंग

आरोपी के घर पुलिस ने एक बार फिर से सर्चिंग की है। आरोपी के घर से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। आरोपी और उसकी बहन शराब पीने के शौकीन थे। वहीं आरोपी के अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस ने की सैक्स रैकेट एंगल से भी जांच शुरू

आरोपी अतुल की बहन चंचल के मोबाइल फोन से सैक्सरैकेट चलाने के साक्ष्य मिले हैं। चंचल के मोबाइल फोन से 5 लोगो के साथ चैट मिली है। इन चैट्स में से 2 लोगों को चंचल ने कुछ युवतियों के फोटो भेजे थे। इन फोटो के साथ चंचल ने कुछ रेट भी डाले थे। जिससे ऐसा साफ हो रहा है, कि चंचल एक सैक्सरैकेट चला रही थी।

चंचल के मोबाइल फोन से मिली इन चैट्स के आधार पर पुलिस ने सैक्स रैकेट के एंगल से भी मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी अतुल और चंचल के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा।

पोर्न फिल्म देखा करता था आरोपी

अतुल बच्चों के साथ जितने मामले सामने आए है उसमें एक तथ्य सामान है कि जितने भी आरोपी थे वो सभी पोर्न फिल्म देखा करते थे। 5 साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या करने वाला अतुल भी पोर्न देखा करता था। पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल से अभी तक पोर्न नही मिली है लेकिन जांच और पूछताछ में जरूर पता लगा है कि वो दोस्तो के फोन में पोर्न देखते थे।

मानव तस्करी की आशंका से भी जांच जारी

पुलिस इस मामले में मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है। आरोपी अतुल की बहन चंचल के मोबाइल से कई लड़कियों के फोटो मिले है। इसमे कई नाबालिक लड़कियों के भी फोटो है। इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि चंचल कुंआरे लड़कों को 2 से ढाई लाख में उन लड़कियों से शादी का ऑफर देती थी। वह पहले भी एक बच्चे को ले जाने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ेें:

पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 को लेकर आया बड़ा अपडेट, पोस्टपोन हुई परीक्षा

विदाई से पहले मानसूनी बारिश का कहर, 8 जिलों में बाढ़ का अलर्ट