
Bhopal Crime News
Bhopal Crime News : राजधानी के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई में छात्र के पैर जख्मी हो गए हैं। शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग से शिकायत की गई है। परिजनों ने इसका वीडियो भी विभाग को दिया है। जांच के लिए समिति गठित की गई है।
जिला शिक्षा विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक मामला गुरुवार का है। इसमें बताया कि सेंट माइकल स्कूल के शिक्षक अबान ने छात्र की जूतों और लातों से पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता मोहम्मद अय्यूब छात्र के मामा हैं। उन्होंने बताया कि उनके भांजे और एक दूसरे छात्र के बीच विवाद हो गया था। जिस पर छात्रों के बीच बहस हो गई। इसकी खबर जब शिक्षक को लगी तो उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की।
पिटाई से छात्र के पैरों की खाल तक निकल गई। पिटाई के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। छात्र के मामा ने बताया इस पिटाई से उनका भांजा घबरा गया है। उससे मानसिक आघात पहुंचा है।
शिक्षक की इस प्रताडऩा के खिलाफ शुक्रवार को परिजनों ने जिला शिक्षा विभाग को शिकायत की। जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र अहिरवार ने बताया कि जांच के लिए समिति बनाई गई है। स्कूल प्रबंधन से प्रकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी। सभी पक्षों की जांच कर रिपोर्ट तैयार होगी। इसके आधार पर कार्रवाई होगी।
Updated on:
11 Jan 2025 09:26 am
Published on:
11 Jan 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
