12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरू हुई भोपाल टू गोवा सीधी फ्लाइट, कम खर्च में एक बार जरूर घूम आइए

हर कोई गोवा घूमने जाना चाहता है और अगर आपके मन में भी ऐसी इच्छा है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि हम आपको गोवा जाने के लिए ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो कि काफी सुविधाजनक और सस्ती है। दरअसल भोपाल से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट शुरु हो गई है। इंडिगो एयरलाइन्स ने भोपाल-गोवा फ्लाइट सेवा शुरु की है जो की हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Feb 03, 2024

msg6655178316-1271_4.jpg

कनेक्टिंग नहीं, सीधी फ्लाइट
भोपाल से गोवा के लिए इंडिगो एयरलाइंस की यह सीधी फ्लाइट है। खास बात ये है कि ये सीधी फ्लाइट है जो भोपाल से सीधे गोवा पहुंचेगी जिसके कारण आपका काफी समय भी बचेगा। इससे पहले भोपाल से गोवा के लिए जो भी फ्लाइट उड़ान भर्ती थीं वो कनेक्टिंग फ्लाइट थी जो पहले मुंबई जाती थीं और फिर वहां काफी देर इंतजार करने के बाद गोवा की फ्लाइट यात्रियों को मिलती थी। इंडिगो की नई फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भोपाल से उड़ान भरेगी।

किराया भी कम, वक्त भी बचेगा
भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरु होने से एक नहीं बल्कि दो फायदे यात्रियों को होंगे। पहला गोवा पहुंचने में लगने वाला वक्त कम लगेगा और दूसरा इस फ्लाइट का किराया भी करीब 5 हजार रुपए के आसपास है जो कि ज्यादा नहीं है। गुरुवार को इस फ्लाइड की शुरुआत हुई और गोवा से 175 यात्रियों को लेकर फ्लाइट भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। तो वहीं भोपाल से 175 यात्रियों को लेकर गोवा के लिए रवाना भी हुई।