30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल करेगा ‘रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड’ की मेजबानी, भारत में पहली बार होगा यह आयोजन

पर्यटन के क्षेत्र में भोपाल को नई जिम्मेदारी, 7 सितंबर 2022 को डब्ल्यूटीएम रिस्पांसिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
mp_t.png

,,

भोपाल.''मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट'' का अवार्ड जितने के बाद एमपी के नाम एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में भोपाल अब वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट(डब्ल्यू टी एम) रिस्पांसिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड की मेजबानी भी करने जा रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से भोपाल में इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म(आईसीआरटी), यूके के लिए रिस्पांसिबल टूरिज्म पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन होने जा रहा है।

टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और डब्ल्यूबटीएम अवॉर्ड्स का आयोजन 30 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा ‌। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया,फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, यूके सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों वाली एक टीम मध्य प्रदेश के विभिन्न टूरिज्म स्थलों का दौरा करेगी। इस टीम का नेतृत्व आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंधक डॉक्टर हेराल्ड गुडविन करेंगे।

इस दौरान 30 अगस्त से 31 अगस्त 2022 को टीम मितवाली, पडावली, बटेश्वर और ग्वालियर का दौरा करेगी। जबकि 1 और 2 सितंबर को ओरछा और आसपास के गांवों का भ्रमण करेंगे ।‌ इसी तरह से 6 सितंबर को आईसीआरटी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 7 सितंबर 2022 को डब्ल्यूटीए रिस्पांसिबल टूरिज्म इंडिया अवार्डस का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में किया जाएगा।

इस अवॉर्ड समारोह के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 5 सितंबर से 10 सितंबर तक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। विभिन्न देशों से आया हुआ प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के समृद्ध विरासत स्थलों और ग्रामीण पर्यटन के तहत विकसित गांवों का भी अवलोकन करेगा, साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों के पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगा।

वर्ल्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 18 साल में लंदन सबकॉन्टिनेंट के बाहर पहली बार भारत के भोपाल में आयोजित किया जा रहा है । अब तक यह अवार्ड लंदन के डब्ल्यू टी एम के कार्यक्रम में होता था। बता दें कि यह अवार्ड 10 विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है। भारत के अलावा इस अवॉर्ड सेरेमनी में पाकिस्तान, इंडोनेशिया, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मलेशिया देशों द्वारा भी भाग लिया जाएगा। अवार्ड के विजेता का अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा चयन होगा, जिसके अध्यक्ष डॉक्टर हेराल्ड गुडविन होंगे।

Story Loader