
भोपाल। बरखेड़ा पठानी में ऋषिपुरम ईस्ट सिटी स्थित भू माफिया विजय श्रीवास्तव के अवैध कॉम्पलेक्स को छांटने में प्रशासन और निगम को काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है। ईडब्ल्यूएस के दो 9-9 मीटर लंबे और साढ़े चार मीटर चौड़े प्लॉट पर भू माफिया ने दो तरफ से छह-छह मीटर और कब्जा कर चार माला कॉम्पलेक्स ताना है। इसमें दो माले तक 6-6 दुकानें, तीसरे और चौथे माले पर 8 कमरे नुमा ऑफिस स्पेस बनाए गए थे।
मौके पर की गई पड़ताल के बाद ऊपर के 8 कमरे, दोनों तरफ 6-6 मीटर बढ़ाकर बनाईं गईं चार दुकान और बीच की दो दुकानें, कुल छह दुकानें तोड़ी गईं। दोनों माले पर 6 दुकानें ही बची हैं। ये कार्रवाई इंदौर के जीतू सोनी की एक बिल्डिंग पर की गई कार्रवाई की तरफ की जा रही है। रात नौ बजे तक कार्रवाई जारी है, सात घंटे से ऋषिपुरम जाने वाली रोड का ट्रैफिक रोक रखा है। दोनों तरफ से छांटकर बिल्डिंग को छोटा किया जा रहा है। इसके पीछे दो ड्यूपलेक्स और एक शादी हॉल भी तोड़ा जाएगा। एसडीएम एमपी नगर राजेश गुप्ता का कहना है कि ये कार्रवाई देर रात में पूरी हो सकेगी। जिन दो प्लॉट की आड़ में यहां कब्जा किया गया है उनके नंबर 58 और 69 हैं। इसमें सिर्फ जी वन की परमिशन थी।
रईस रेडियो का 800 स्क्वायर फीट का घर तोड़ा
इधर खानूगांव में बदमाशा रईस रेडियो की तरफ से 800 स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर बनाया गया अवैध मकान छह घंटे की कार्रवाई के बाद जमीदोज किया जा सका। ये मकान खानूगांव के खसरा क्रमांक 38/1 पर बनाया था। इसकी किसी प्रकार की रजिस्ट्री और परमिशन नहीं ली गई थी। निर्माण भी काफी पूराना हो गया था। मौके पर पहुंचे अमले को तीन घंटे तो घर खाली कराने में ही लग गए। कार्रवाई के दौरान खानूगांव में भारी फोर्स तैनात किया था।
हुजूर में छह कॉलोनियों में तोड़ी सड़कें, दो अवैध निर्माण ढहाए
हुजूर तहसील में खेती की जमीन पर परेवाखेड़ा, इमलिया और घाटखेड़ी में काटी गईं छह कॉलोनियों में एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव की टीम ने कॉलोनियों में बने अवैध निर्माण ढहाए। पुलिसबल की मौजूदगी में पांच घंटे चली कार्रवाई में कॉलोनी में बनी सड़कें, प्लॉट काटकर लगाई गईं मुनारें और बिजली के पोल उखाड़े। दो कॉलोनी में दो जगह पर दो मकान भी अमले ने तोड़े हैं।
Published on:
19 Dec 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
