भोपालः मध्य प्रदेश के ग्वालियर और सतना जिले में हुए दो भीषण सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सुबह तड़के से कुछ देर पहले ग्वालियर जिले के सिरोल इलाके के आगरा-झांसी हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, परिवार के ही 2 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे नं.7 पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई।
इस तरह हुए दोनो सड़क हादसे
दोनो हादसे इतने भीषण थे कि, इसके शिकार हुए लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्वालियर सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई, यहां परिवार के दो अन्य लोग घायल भी हैं। ग्वालियर जिले में हुए सड़क हादसे में एक मारुति वैन दो ट्रकों की चपेट में आ गई। हादसे में जान गंवाने वाला जाटव परिवार डबरा निवासी बताया जा रहा है, जो मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करके घर लौट रहा था। वहीं, सतना में हुए सड़क हादसे में एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तीन मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं। परिवार कटनी से किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। कार एक्सिडेंट में जान गंवाने वाले मृतकों को सुनील दुबे का परिवार बताया जा रहा है, सुनील दुबे को भारतीय नौसेना में पदस्थ भी बताया जा रहा है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टी नहीं है।कैसा था घटना स्थल का मंजर देखें खबर के साथ लगी वीडियो में…।