22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुंगल से निकलकर भाग रही थी पत्नी पर एसआई ने पकड़ लिया, बेरहमी से किया कत्ल

सब इंस्पेक्टर आत्महत्या कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पत्नी की गर्दन पर किए कई वार, बेटे को एक बार ही मारा था चाकू

2 min read
Google source verification
sis15m.png

सब इंस्पेक्टर आत्महत्या कांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

भोपाल. सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा आत्महत्या कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ एसआई खांगुड़ा ने पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है जिसमें अहम खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार पत्नी कृष्णा ने एसआई सुरेश के चुंगल से निकलकर भागने की कोशिश की थी लेकिन पति ने उन्हें पकड़ लिया और बेरहमी से कत्ल कर दिया।

कोलार पुलिस को सब इंस्पेक्टर आत्महत्या कांड मामले में हमीदिया अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। इसमें बेरहमी से हुए हत्याकांड के तथ्य लिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एसआई ने पत्नी की गर्दन पर हथियार से कई वार किए लेकिन बेटे को एक बार ही चाकू मारा था। उन्होंने ने पत्नी कृष्णा की गर्दन पर बेरहमी से कई बार हमला किया था। इससे पहले पत्नी ने सुरेश के बाल खींचकर खुद को उसके चुंगल से बचाने का प्रयास किया था जिसके निशान मृतिका के हाथों में मिले हैं।

पति के हमले में कृष्णा की सांस नली टुकड़ों में कट गई जबकि गर्दन की हड्डी में भी मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए। पत्नी की हत्या करने के बाद एसआई ने दूसरे कमरे में सो रहे बेटे इवान की गर्दन पर एक बार चाकू चलाया था। यह हमला काफी ताकत से किया था जिसमें मासूम की गर्दन 90 फ़ीसदी कट गई।

पुलिस को अभी तक सब इंस्पेक्टर के घर से निकलकर मिसरोद रेलवे स्टेशन ट्रैक पर पहुंचने का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। इस बीच पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर पर मिले सभी सामान की फॉरेंसिक इंक्वायरी करवा रही है ताकि कोई सबूत हाथ लग पाए। पुलिस ने पीएचक्यू से भी एसआइ सुरेश के बारे में जानकारी जुटाई है। घटना के दिन वह शाम 6:18 बजे मुख्यालय से निकलते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। घर पहुंचने के बाद के फुटेज तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने घर से मिसरोद तक के उस रूट के कैमरे भी खंगाले हैं जहां उन्होंने सुसाइड किया था, लेकिन वह कहीं नहीं दिखे।