
भोपाल. बुधवार को भोपाल में हुई लोकायुक्त की एक कार्रवाई ने रिश्वतखोरी के एक बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। अंदेशा है कि रिश्वतखोरी का ये खेल बड़े स्तर पर हो रहा है जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल सकती हैं। हैरानी की बात तो ये है कि रिश्वतखोरी का ये जो मामला है वो स्टूडेंट्स से जुड़ा है जिनसे 2500 रुपए प्रति स्टूडेंट के हिसाब से रिश्वत ली जा रही थी। लोकायुक्त ने एक स्टूडेंट की शिकायत पर रिश्वतखोर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को भोपाल स्थित मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति और प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड के कार्यालय में कार्रवाई कर सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी रामस्नेही तिवारी को एक छात्र से 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम ने रोशनपुरा चौराहा स्थित बेतवा अपार्टमेंट में संचालित आयुर्वेद एवं यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सक पंजीकरण और नवीनीकरण कार्यालय में कार्रवाई की। टीम ने चपरासी गोपाल को भी आरोपी बनाया है। दरअसल, चंदन रामस्नेही तिवारी छात्रों से इंटर्नशिप के लिए जरूरी अस्थायी रजिस्ट्रेशन के एवज में 2500 रुपए मांग रहा था। छात्र लक्ष्मण सिंह लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी मनु व्यास से की थी जिस पर बुधवार को कार्रवाई हुई।जैसे ही छात्र ने रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपए की रिश्वत चंदन राम स्नेही तिवारी को दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
रिश्वतखोरी का बड़ा खेल
शिकायतकर्ता लक्ष्मण सिंह लोधी के मुताबिक उसने और एक अन्य छात्र भूपेंद्र त्रिपाठी कोलार स्थित वीणावादिनी आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। चार साल की पढ़ाई के बाद एक साल का इंटर्नशिप जरुरी है।लिहाजा वे रजिस्ट्रेशन के लिए रोशनपुरा स्थित आयुष कार्यालय आए थे। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक छात्र 2500 रुपए की मांग की गई। जिन छात्रों ने रुपए दिए उनका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया, बाकी का नहीं किया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि इंटर्नशिप के लिए 21 से अधिक महाविद्यालयों के 800 से अधिक छात्रों का पंजीयन किया जाना है। पोर्टल पर वर्तमान में 136 रजिस्ट्रेशन पेंडिंग दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इन सभी को रुपए नहीं मिलने के कारण पेंडिंग रखा गया है। लोकायुक्त टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
देखें वीडियो- सावन में चमत्कार, शिवलिंग से लिपटा सांप
Published on:
05 Jul 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
