8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के किसानों को बड़ी सौगात, सरकार ने गेहूं और चना का समर्थन मूल्य बढ़ाया, जानिए कितनी हुई एमएसपी

Big gift to wheat and gram farmers of MP

less than 1 minute read
Google source verification
CM's big announcement for wheat farmers in MP

CM's big announcement for wheat farmers in MP

देशभर में गेहूं उत्पादन में अव्वल मध्यप्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। चने के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। रबी की ये दोनों फसलें प्रदेश के किसान प्रमुखता से उगाते हैं। सरकार ने गेहूं चना सहित रबी की 6 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया है।

गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इस प्रकार अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह चना, जौ, मसूर, कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP में भी बढ़ोतरी की गई है। 16 अक्टूबर को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें : एमपी के 16 जिलों में अब नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे होगी पावर सप्लाई, कंपनी ने दी बड़ी सुविधा

सरकार ने सरसों-तिलहन की एमएसपी में सर्वाधिक 300 रुपए का इजाफा किया है। सबसे कम इजाफा जौ में हुआ। गेहूं के दाम 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए।

बता दें कि एमपी में कई जगहों पर रबी फसलों की बुआई शुरु हो गई है। अक्टूबर-नवंबर में बोवनी के बाद गेहूं, चना फसलों की कटाई मार्च अप्रैल में होती है।

फसल नई MSP — पुरानी MSP — अंतर
गेहूं ₹2,425- ₹2,275- ₹150
चना ₹5,650- ₹5,440- ₹210
जौ ₹1,980- ₹1,850- ₹130
मसूर ₹6,700- ₹6,425- ₹275
कुसुम ₹5,940- ₹5,800- ₹140
सरसों-तिलहन ₹5,950- ₹5,650- ₹300
नोट— रेट रुपए/क्विंटल में