
पंजाब दौरे पर पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा।
भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री की सौगातें से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से बठिंडा से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहा था, इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया। पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक रूका, इसके बाद लौटना पड़ा, पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
मौसम की खराबी के कारण सड़क मार्ग से निकले थे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। ऐसे में बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। लेकिन जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तय किया गया कि सड़क मार्ग से शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। लेकिन जब उनका काफिला सड़क मार्ग से निकला तो शहीद स्मारक से 30 किमी पहले प्रदर्शनकारियों ने फ्लाइओवर के समीप रास्ता रोक लिया, ऐसे में पीएम के काफिले को लौटना पड़ा।
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के मामले में एमपी के कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए इसे बड़ी लापरवाही और चूक बताया है। सीएम शिवराज सिंह कहा- भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है।
भाजपा प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस घटना पर कांग्रेस को दोषी बताते हुए पंजाब के विकास में बाधा पहुंचाने की बात कही है।
Updated on:
05 Jan 2022 05:19 pm
Published on:
05 Jan 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
