2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाठ्यक्रम में शामिल की जाए मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की जीवनी

- बरकतुल्लाह भोपाली की जयंती पर सेमीनार और मुशायरे का आयोजन - देशभर से कई नामी शख्सियतों ने लिया हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Jul 08, 2023

पाठ्यक्रम में शामिल की जाए मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की जीवनी

पाठ्यक्रम में शामिल की जाए मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की जीवनी

भोपाल। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली की जयंती पर एक दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार और मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसमें राजधानी सहित देश की कई अहम शख्सियतों ने इसमें हिस्सा लिया। जीवनी को पाठयक्रम में शामिल किए जाने सरकार की मांग की गई है। आयोजन में देशभर की कई बड़ी शख्सियतों ने हिस्सा लिया। देर शाम मुशायरे का आयोजन हुआ।

मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एन्ड सोशल सर्विस सोसायटी के जरिए गांधी नगर में यह आयोजन रखा गया था। मोजूद लोगों ने श्रद्धाजलि अर्पित की। सोसायटी के संस्थापक हाजी मोहम्मद हारून साहब ने बताया की बरकतुल्लाह भोपाली महान क्रांतिकारी थे। विदेश में रह कर देश की आजादी के लिए लोगों को जमा किया। वक्ताओं ने बताया कि वह देश की जिला वतन सरकार के प्रधानमंत्री थे। कई भाषाओं के जानकार होने के साथ शिक्षा को बढ़ावा दिया। सेमीनार में शोध पत्र भी पड़े गए। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियाें की गाथा को आने वाली पीढि़यों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। आयोजन में मुख्य रूप से प्रोफेसर हस्सान खान, डॉक्टर पी ईनामदार वाइस चांसलर आज़म कैम्पस यूनिवर्सिटी पूना महाराष्ट्र, बिलकिस जहां प्रोफेसर महा रानी लक्ष्मीबाई कालेज, खालिद महमूद, राम प्रकाश, लज्जा शंकर हरदेनिया, शैलेन्द्र शैली, गुरू चरण सिंह अरोड़ा, पंडित महेन्द्र शर्मा मर्ज़ीया आरिफ, डॉक्टर नोमान खान, इक़बाल मसूद, डॉक्टर एस एम हुसैन, राजेंद्र कोठारी आदि ने संबोधित किया।

देर शाम मुशायरे का आयोजन, देशभक्ति से जुड़े तराने गूंजे
कार्यक्रम में मुशायरे का भी आयोजन हुआ। मशहूर मारूफ़ शायर ज़फर सहबई, आरिफ अली आरिफ, अंजुम बाराबंकी, ज़िया फ़ारूक़ी, परवीन कैफ, साजिद प्रेमी, शेख़ निज़ामी जबलपुर, अशोक मज़ाज़ ,डॉक्टर आज़म,नफीसा सुल्तान,अना अज़ीम,अतुल अजनबी, और दीगर शायरों ने कलाम पेश किए। इस मौके पर मोहतरमा डॉक्टर अम्बर आबिद साहेब की पुस्तक हम शहर ए ग़ज़ल वाले का विमोचन किया गया।