29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B-DAY: हेमा की नजर में अमिताभ भारत रत्न के हकदार!

हेमा की नजर में अमिताभ भारत रत्न के हक़दार हैं। बकौल हेमा बिग-बी वो शख्सियत हैं जो इस पद को डिजर्व करते हैं। 

7 min read
Google source verification

image

Amitabh Gunjan

Oct 16, 2015

birthday of #hema malini, mp #hema malini, birthda

birthday of #hema malini, mp #hema malini, birthday celebration, story of #hema, #bollywood news, bhopal news, mp news

भोपाल। हेमा की नजर में अमिताभ भारत रत्न के हक़दार हैं। बकौल हेमा बिग-बी वो शख्सियत हैं जो इस पद को डिजर्व करते हैं। 2011 में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आईं हेमा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो सचिन और अमिताभ दोनों को भारत रत्न के काबिल मानती हैं। गौरतलब है कि सचिन को तो भारत रत्न मिल चुका है। लेकिन हेमा की नजर में अमिताभ अब भी इसके हक़दार हैं। जबकि खुद को इस पुरस्कार के काबिल मानने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझे एक जन्म और लेना होगा। सत्तर के दशक में 'डीम गर्ल' के रूप में पहचान बना चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं। जीवन के 67 बसंत देख चुकीं हेमा का मध्यप्रदेश से पुराना नाता रहा है। आज ड्रीमगर्ल के जन्मदिन पर हम आपको बता रहें हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से...


जिसके चुनाव प्रचार के लिए आईं उसने छुआ पैर तो दे दिया धक्का
बात 2013 की है। हेमा इंदौर के राऊ विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थीं। वो जिस कैंडिडेट का प्रचार करने पहुंची थीं, उसे पहचाना ही नहीं और जब वह पैर छूने के लिए झुका तो हेमा ने उसे धक्का मार दिया। यह देख मंच पर बैठे पार्टी के सभी पदाधिकारी सकते में आ गए थे। हेमा मालिनी से धक्का पाने वाले बीजेपी नेता का नाम जीतू जिराती थे। दरअसल हुआ ये कि जीतू जिराती हेमा के पैर छूने के लिए झुके। हेमा को लगा कि यह कोई ऐरा गैरा है, जो जबरन करीब आने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने जीतू को धकिया दिया। तभी किसी ने हेमा मालिनी को पीछे से बताया कि इन्हीं के प्रचार के लिए आई हैं आप। इसके बाद हेमा मालिनी ने उम्मीदवार से फूलों का गुलदस्‍ता स्‍वीकार किया। हालांकि मंच पर हेमा मालिनी ने पब्लिक डिमांड पर फिल्‍म शोले का डायलॉग सुनाकर सबको खुश कर गईं।


जब ड्रीम गर्ल ने निभाया था राजमाता का किरदार
भाजपा नेत्री मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने वर्ष, 2013 में रिलीज एक फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' की थी। इसमें हेमा ने ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की राजमाता स्व. विजयराजे सिंधिया का किरदार निभाया था। इस बायोपिक/हिस्टोरिकल ड्रामा का निर्देशन गुलबहार सिंह ने किया था। इसे प्रोड्यूसड किया था 'राजामाता विजयराजे सिंधिया स्मृति ट्रस्ट' ने। फिल्म गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की लिखी कहानी पर आधारित थी। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हो गई थी।


(फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा)
48 घंटे लगे थे हेमा को राजमाता बनने में...
हेमा मालिनी को इस फिल्म में राजमाता का लुक देने की जिम्मेदारी जानी-मानी फैशन डिजाइनर नीता लुला को दी गई थी। उन्हें इस काम में 48 घंटे लगे थे। तब लुला ने कहा था, हेमाजी को राजमाता का रूप देने के लिए हमने अपने-अपने स्तर से कोशिश की। मैंने इसे लेकर अलग से शोध किया और हेमाजी ने इसमें मेरी मदद भी की। उन्होंने मुझे इसके लिए एक संदर्भ पुस्तक दी थी जिससे मुझे काफी मदद मिली।


मुश्किलों में रिलीज हुई...
वैसे तो यह फिल्म वर्ष, 2008 के पहले बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे समय पर रिलीज नहीं किया जा सका। इसे वर्ष, 2009, 2010 और 2011 में कोशिशों के बावजूद रिलीज नहीं कराया जा सका। आखिरकार इसे 1 अप्रैल, 2013 को रिलीज हासिल हुई। इस फिल्म में हेमा के अलावा सचिन खेडेकर, विनोद खन्ना और अंजन श्रीवास्तव ने भी अभिनय किया था। म्यूजिक मोंटी शर्मा का था।


हेमा को एक साथ तीन एक्टरों ने किय था प्रोपोज
वो 1974 का साल था जब बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन अभिनेताओं ने शादी के लिए प्रोपोज किया था। जो कुछ हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। हेमा के साथ कई फिल्मों में काम कर रहे अभिनेता संजीव कुमार हेमा से मन ही मन प्यार करने लगे। ये वो समय था जब शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेन्द्र के साथ हेमा के अफेयर की खबरों को लेकर उनका तमिल अयंगर परिवार बेहद दवाब और तनाव में था। इन हालातों में संजीव कुमार ने बिना कोई देर किए अपना मां को शादी की बात करने हेमा के माता-पिता के पास भेज दिया। लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने ये कहकर शादी से इंकार कर दिया कि हेमा कि उम्र कम है और वो अभी शादी करना ही नहीं चाहती।


(फाइल फोटो)
इसके बावजूद संजीव कुमार ने हार नहीं मानी। हेमा मालिनी को अपने साथ शादी के लिए मनाने के लिए संजीव कुमार ने अपने दोस्त अभिनेता जितेन्द्र को उनके पास भेज दिया जो हेमा के साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे। जितेन्द्र हेमा के पास गए और उन्हें समझाया कि संजीव कुमार बेहद सीधे-सादे और शरीफ इंसान हैं और सबसे बड़ी बात कि वो सिंगल यानी कुंवारे हैं। जाहिर है उनका इशारा हेमा मालिनी के खास दोस्त धर्मेन्द्र की तरफ था, जो शादीशुदा थे। हेमा ने जितेन्द्र की बात सुनी और बड़े प्यार से कहा कि वो संजीव कुमार को पसंद तो करती हैं, लेकिन इतना नहीं कि अपनी जिंदगी उनके साथ गुजारना चाहें। कहते हैं हेमा के इंकार ने संजीव कुमार को तोड़ कर रख दिया था और वो बहुत शराब पीने लगे थे।

(फाइल फोटो)
इसके बाद जितेन्द्र ने मौका देखकर अपना प्रस्ताव सामने रख दिया। दरअसल जितेन्द्र खुद हेमा मालिनी के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे। हेमा इन दिनों धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर वाकई बहुत परेशान थीं। वो ये सोचती थीं कि शादीशुदा धर्मेन्द्र के साथ उनके रिश्ते का अंजाम क्या होगा, वही पहली पत्नी और बच्चों के होते हुए धर्मेन्द्र भी कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे। इसी पसोपेश में हेमा का झुकाव भी जितेन्द्र की तरफ होने लगा। 1974 में बंगलौर में फिल्म ‘दुल्हन' की शूटिंग के दौरान जीतेन्द्र और हेमा मालिनी ने साथ में काफी वक्त गुजारा। जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म होने का वक्त नजदीक आया, जितेन्द्र बिना कोई देर किए अपने माता-पिता को लेकर चेन्नई पहुंच गए, जहां हेमा मालिनी का एक बंगला था।

शायद वो चाहते थे कि शादी की बातचीत मुंबई से दूर हो और फिर चेन्नई में एक शाम हेमा मालिनी के बंगले पर दोनों के परिवार शादी की बात करने के लिए मिले भी, लेकिन इससे पहले कि बात आगे बढ़ पाती अचानक हेमा के घर के टेलीफोन की घंटी बज उठी। फोन था मुंबई से धर्मेन्द्र का, जिन्हें चेन्नई में हेमा और जितेन्द्र के परिवार की इस मुलाकात की खबर लग चुकी थी। धर्मेन्द्र बेहद गुस्से में थे। उन्होंने हेमा से कहा कि वो कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें। हेमा ने फोन रख दिया, लेकिन धर्मेन्द्र लगातार फोन करते रहे। घर का माहौल बदल गया। इस हंगामे के बीच जितेन्द्र ने हेमा से कहा कि वो फौरन उनके साथ तिरुपति चलें और शादी कर लें। हेमा सोच ही रही थी कि तभी फिर से फोन की घंटी बजी।

लेकिन इस बार फोन पर धर्मेन्द्र नहीं थे, बल्कि लंबे समय से जीतेन्द्र की गर्लफ्रेंड एयर होस्टेस शोभा सिप्पी थीं। उन्हें भी इस पूरे ड्रामे की खबर लग चुकी थी और उन्होंने जितेन्द्र को अपने प्यार का वास्ता देकर रोकने की कोशिश की। धर्मेन्द्र और शोभा के फोन कॉल्स के बाद हेमा बेहद घबरा चुकी थी। वो कोई फैसला नहीं कर सकीं। इसके कुछ महीने बाद 31 अक्टूबर 1974 को जितेन्द्र ने अपनी गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी के साथ शादी कर ली।

(फाइल फोटो)
फरवरी 1976 फिल्म मैगजीन ‘सिने ब्लिट्ज' को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेन्द्र ने कहा कि मैं कैसे भूल सकता हूं कि मैं ना सिर्फ शादीशुदा हूं, बल्कि एक पिता भी हूं, मैं अपनी पत्नी को बहुत पसंद करता हूं, इसलिए उन हालातों के बारे में बात करने का क्या फायदा जिन्हें बदला नहीं जा सकता, लेकिन मेरी आदर्श नारी हेमा मालिनी जैसी ही हो सकती है। कानून के मुताबिक धर्मेन्द्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसलिए 21 अगस्त 1979 को इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने निकाह कर लिया। ये दोनों आज तक साथ हैं और बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ी भी।
धर्मेन्द्र और अमिताभ के साथ जोड़ी हुई हिट
अपने कॅरियर के दौरान हेमा ने कई अभिनेताओं के साथ अपनी जोड़ी बनाई जिसमें अमिताभ और धर्मेन्द्र प्रमुख थे। धर्मेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी रुपहले पर्दे की सर्वाधिक पसंदीदा जोडि़यों में से एक है। धर्मेन्द्र के साथ उन्होंने शोले, सीता और गीता, चरस, जुगनू, ड्रीम गर्ल, राजा जानी जैसी कई हिट फिल्में दीं। अपनी ग्लैमरस छवि से एक कुशल अभिनेत्री के तौर पर पहचान हासिल करने के लिए हेमा ने मशहूर निर्देशक गुलजार का दामन थामा। गुलजार के साथ उन्होंने खुशबू (1975), किनारा (1979) और मीरा (1979) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। अमिताभ के साथ वह फिल्म “नसीब”, “वीर जारा” और “बागबान” जैसी हिट फिल्में कर चुकी हैं। दोनों की जोड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म “शोले” में भी नजर आई थी।

हेमा मालिनी की दूसरी पारी
अभिनेत्री, निर्मात्री, निर्देशिका और सांसद होने के साथ ही हेमामालिनी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। लुप्त हो रही नृत्य शैली मोहिनी अट्टम के अस्तित्व को बनाए रखने में हेमामालिनी का योगदान उल्लेखनीय है। हेमा ने निर्देशक के तौर पर भी हाथ आजमाया और नब्बे के दशक में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दिव्या भारती को लेकर उन्होंने “दिल आशना है” नाम की फिल्म बनाई। इसके अलावा उन्होंने भरतनाट्यम पर आधारित नूपुर नाम से एक धारावाहिक का भी निर्देशन किया। नब्बे के दशक में अभिनय से दूर रहने के बाद एक बार फिर वह अमिताभ के साथ बागबान (2003) में रुपहले पर दिखीं। इस फिल्म में अमिताभ के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया।

इसके अतिरिक्त वह वीर-जारा (2004), बाबुल (2006) और लागा चुनरी में दाग (2007) जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निर्देशन में “टेल मी ओ खुदा” बनाई है जो 27 अक्टूबर, 2011 को रिलीज होने वाली है जिसमें उनकी बेटी एशा देओल और पति धर्मेन्द्र काम करेंगे।

(फाइल फोटो)
हेमा मालिनी और उनकी लव लाइफ
स्वप्न सुंदरी हेमामालिनी का निजी जीवन भी बेहद रोचक रहा है। सह कलाकार जीतेंद्र और संजीव कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग की अफवाहों के बीच हेमामालिनी ने हिंदी फिल्मों के हीमैन धर्मेंद्र से विवाह रचाया। कई फिल्मों में सह-कलाकार रह चुके धर्मेंद्र के साथ अपने प्रेम-संबंध के प्रति समर्पण का प्रमाण देकर हेमा ने उनकी दूसरी पत्‍‌नी बनना भी स्वीकार कर लिया। धर्मेद्र-हेमा की जोड़ी हिंदी फिल्मों के उन प्रेमी-युगलों की सूची में शामिल हैं जो फिल्मी पर्दे के साथ-साथ
निजी जीवन में भी सफल रही हैं।