अपने कॅरियर के दौरान हेमा ने कई अभिनेताओं के साथ अपनी जोड़ी बनाई जिसमें अमिताभ और धर्मेन्द्र प्रमुख थे। धर्मेन्द्र के साथ उनकी जोड़ी रुपहले पर्दे की सर्वाधिक पसंदीदा जोडि़यों में से एक है। धर्मेन्द्र के साथ उन्होंने शोले, सीता और गीता, चरस, जुगनू, ड्रीम गर्ल, राजा जानी जैसी कई हिट फिल्में दीं। अपनी ग्लैमरस छवि से एक कुशल अभिनेत्री के तौर पर पहचान हासिल करने के लिए हेमा ने मशहूर निर्देशक गुलजार का दामन थामा। गुलजार के साथ उन्होंने खुशबू (1975), किनारा (1979) और मीरा (1979) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। अमिताभ के साथ वह फिल्म “नसीब”, “वीर जारा” और “बागबान” जैसी हिट फिल्में कर चुकी हैं। दोनों की जोड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म “शोले” में भी नजर आई थी।