भोपालPublished: Oct 27, 2023 09:25:44 pm
Faiz Mubarak
40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर केंद्र और राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव के जरिए एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी के चलते भाजपा ने शुक्रवार शाम को प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए उतारे जाने वाले स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का नाम शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की फायर ब्रांड स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नाम शामिल नहीं किया गया है।