
भोपाल/ पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर तो यहीं लगता है कि तमाम मर्यादाओं को ताख पर श्वेता स्वपनिल जैन के आगे ढेर थे। उनकी बातें सुन तो ऐसा ही लग रहा है। व्यापमं घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री श्वेता के हुस्न पर सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। शराब और शबाब ने शर्मा जी को ऐसे अपने गिरफ्त में ले लिया था कि खुद को गिरवी रख दिया था।
मायावी श्वेता की हसीन दुनिया में खोए लक्ष्मीकांत शर्मा पर जैसे-जैसे दारू का नशा चढ़ रहा था। वो राज उगलते जा रहे थे। श्वेता स्वपनिल जैन भी यहीं चाह रही थी, हर पैग के बाद शर्मा जी एक नया खुलासा कर रहे थे। श्वेता सब कुछ खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड कर रही थी। लक्ष्मीकांत शर्मा कभी शिवराज तो कभी अमित शाह का नाम ले रहे थे।
'पहले दोस्ती हो जाती तो न जाने कितने AC वाले घर खड़े कर देते'
व्यापमं में नाम आने के बाद अपनी कुर्सी गंवाने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपने चाल और चरित्र का नमूना वायरल वीडियो और ऑडियो में भी पेश किया है। वह श्वेता स्वपनिल जैन से कहते हैं कि पहले दोस्ती हो जाती तो न जाने कितने ही एसी वाले मकान खड़े कर लेते। खैर जो संकट के समय में हमारे साथ हैं, वो ही हमारे लिए भगवान जैसे हैं। अगर मोदी अंबानी को को कहें कि एक लाख करोड़ रुपये चाहिए तो वो दे देगा। उद्योगपति ही चला रहे हैं सब।
'मेरा पूरा उपयोग और शोषण करो'
बंद कमरे में लक्ष्मीकांत शर्मा पूरे शबाब पर थे। वह श्वेता स्वपनिल जैन से कहते हैं कि आप तो मेरा उपयोग करो, शोषण करो। मैं सिद्धांत से समझौता नहीं करता हूं। अमित शाह ने मेरे घर खाना खाया था। राजनीतिक वफादारी के कारण मैं उलझा। बहुत गंदा किया उसने। डंपर कांड हुआ तो मैं ही लेकर गया था पंडितों के पास। अनुष्ठान भी कराए थे।
फंस गई भाजपा
लक्ष्मीकांत शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हनीट्रैप मामले की एक आरोपी के संबंध भी बीते दिनो बीजेपी से रहे हैं। कभी वह बीजेपी से टिकट की दावेदार थी लेकिन वीडियो वायरल हो जाने के बाद इस रेस से बाहर हो गई थी। अब दूसरे नेता का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी को सफाई देते नहीं बन रही हैं।
Published on:
18 Nov 2019 03:58 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
