भाजपा की सबसे ताकतवर एवं मजबूत विंग, लेकिन अब बेदम। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।ं। सूत्रों के मुताबिक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य को मेनन के करीबी होने के कारण भोपाल के जिला संगठन सहायक से सीधे युवा मोर्चा की कमान सौंप दी गई। उनका युवा एवं छात्र राजनीति से कोई संबंध नहीं था, जिसका असर युवा मोर्चा पर पड़ा। इनका हटना तय है।