
BREAKING: भाजपा के दिग्गज नेता के बेटे का ऑडियो वायरल, प्रॉपर्टी विवाद में युवक को दे रहा है धमकी
भोपालः सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा ऑडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के इतनी तेजी से वायरल होने का कारण ये है कि, इसे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा के बेटे का बताया जा रहा है। धमकाने वाला व्यक्ति खुद को प्रभात झा का बेटा तुष्मुल झा बता रहा है। जो राजधानी भोपाल स्थित किसी प्रॉपर्टी को लेकर मिक्की छावनानी नामक किसी ब्रोकर को धमका रहा है। हालांकि, पत्रिका इस बात की पुष्टी नहीं करता है कि, वायरल हो रहे ऑडियों में धमकी देने वाला व्यक्ति प्रभात झा का बेटा तुष्मुल झा ही है। सोशल मीडिया पर इसे तुष्मुल झा की धमकी नाम से वायरल किया जा रहा है।
तुष्मुल झा ने किया खंडन
इस संबंध में पत्रिका ने जब तुष्मुल झा से बात की, तो उन्होंने इस ऑडियो को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि, इस फर्जी ऑडियो के जरिये मेरे पिता और मेरी छवि खराब की जा रही है। हो सकता है कि, पार्टी के इतने दिग्गज नेता की छवि बिगाड़कर कोई लोकसभा चुनाव में पॉलिटिकल माइलेज लेना चाह रह हो। अन्य व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर झा ने बताया कि, जिस व्यक्ति के नाम लेकर ये ऑडियो वायरल किया गया है, वो मिक्की छावनानी खुद भी इस ऑडियो का खंडन कर रहा है। हालांकि, पत्रिका की अब तक ऑडियो के अन्य युवक से संपर्क नहीं कर पाया है, जिससे स्थितियां और भी स्पष्ट हो सकें। उम्मीद है कि, जल्द ही ऑडियो में शामिल अन्य युवक की पुष्टि हो जाएगी, जिसके बाद इस ऑडियो की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। आइये आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में पीड़ित और धमकी देने वाले व्यक्ति के बीच क्या बातचीत हुई...।
वायरल वीडियो में हुई ये बातचीत
पीड़ित- हैलो कौन बोल रहे हैं?
तुष्मुल झा- तुष्मुल झा बोल रहा हूं।
पीड़ित- हां जी बोलिए भैया?
तुष्मुल झा- मेरे छोटे भाई से तुम्हारा क्या हुआ है ?
पीड़ित- भैया हुआ कुछ भी नहीं है आपके छोटे भाई से।
तुष्मुल झा- तुमने उसको गाली दी है?
पीड़ित- भैया पहले उन्होंने मुझे गाली दी मैंने एक प्रॉपर्टी दिखाई थी।
तुष्मुल झा- गाली दी तो तुम उसको गाली दोगे?
पीड़ित- भैया अगर कोई मुझे मां की गाली बकेगा आपको कोई मां की गाली बकेगा तो आप सुनोगे क्या? उन्होंने गाली बकी तो मैंने जवाब दिया उसके बाद उन्होंने मेरे साथ बहुत धक्का-मुक्की की उसके बाद वो। चले गए, मैने उनसे कोई गलत बात नहीं की थी, आप राम भाई से पूछ लीजिएगा।
तुष्मुल झा- अभी हमारे बारे में नहीं जानते हो ये मुझे बताओ अब तुमको क्या लगता है, क्या होगा?
पीड़ित- क्या होगा भैया थाने में तो आपने बैठा ही दिया है मुझे।
तुष्मुल झा- बेटा अभी कुछ नहीं हुआ तुष्मुल झा के बारे में अभी तुम जानते नहीं हो, याद रखना वो मेरा छोटा भाई है, प्रभात झा जी का बेटा है वो।
पीड़ित- तो आप क्या करोगे भईया?
तुष्मुल झा- मैं तुमको बताऊंगा, अभी तू अभी बच्चा है।
पीड़ित- तो मैंने क्या किया है कि आप मुझसे बोल रहे हो मुझे मैसेज डाल रहे हो जान से मार देंगे गनमैन निकला है तुमको मारने के लिए चालीस लड़के खड़े हैं।
तुष्मुल झा- तो गाली देगा तू थोड़ी देर रुको 15-20 मिनट रुको तुमको अभी सब समझाएंगे चिंता नहीं करो।
पीड़ित- आपके भाई मेरे दोस्त हैं, इतने सालों से मेरे दोस्त हैं, मैं उनको प्रॉपर्टी दिखाने जा रहा हूं वो मुझे भाई बोलते हैं, अगर एक दूसरे को भाई बोलते हैं तो एक दूसरे को मां की गाली बकेंगे क्या आप खुद सोचो ना।
तुष्मुल झा- तो तू एक काम कर ना तू आ ना मेरे पास फिर दिखाता हूं तेरे को।
पीड़ित- क्या दिखाओगे भैया बताओ ना मेरे को?
तुष्मुल झा- तू मुझे अभी नहीं जानता बहुत से लोग बहुत कुछ समझाएंगे चिंता नहीं करो।
पीड़ित- आप मुझको धमकी दे रहे हो क्या भईया?
तुष्मुल झा- धमकी मैं किसी को देता नहीं इसलिए कह रहा था मुझे नहीं जानते हो अभी आप।
पीड़ित- मेरी क्या गलती है जो आप ऐसे बोल रहे हो बताऊंगा आपका छोटा भाई अगर किसी दोस्त को गाली बक दे और दोस्त जवाब में बक दे तो क्या गलत हो गया।
तुष्मुल झा- ठीक है सही कह रहे है तुम्हारा नंबर है सेव करा दो चलो ठीक है।
आप भी सुनिये क्या हुई दोनो के बीच बातचीत
Published on:
21 Feb 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
