भोपाल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बाबूलाल गौर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
तोमर ने कहा कि किसको क्या ऑफर मिला है, वह इसके विस्तार में नहीं जाना चाहते और यह सब बातें अतार्किक हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक राजनीतिक दल है, जिसका अपना एक संविधान है और सभी को इसी का पालन करना होता है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने यह भी कहा कि चुनाव समिति जब टिकट को लेकर विचार करेगी, तो वह अपना निर्णय लेगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बाबूलाल गौर के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करने वाले बयान को लेकर भी टालमटोल जवाब देते नजर आए।