
सीहोर। पाटीदार आंदोलन के प्रणेता हार्दिक पटेल की नजर अब गुजरात सरकार पर है। मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पांच दिग्गज नेता और विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़कर हार्दिक खेमे में शामिल हो गए हैं। हार्दिक ने यह भी दावा किया है कि जल्द ही वे गुजरात में भाजपा शासित सरकार को गिरा देंगे। इसके लिए दस और विधायक उनके संपर्क में हैं और वे भी पाटीदार आंदोलन के समर्थन में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। उन्होंने गुजरात की सरकार को लेकर यह बयान मध्यप्रदेश के सीहोर में दिया है। उन्होंने कहा कि 10-15 विधायकों को इधर से उधर करना है, जिसमें से चार पांच को हमारे खेमे कर लिया है। जल्द ही गुजरात सरकार गिरा देंगे।
एमपी में भी सक्रिय होगा उनका दल
वे भोपाल से इंदौर जाते समय हार्दिक पटेल सीहोर के क्रीसेंट चौराहे पर रुके थे, और शहरवासी व समाजजनों से मुलाकात की। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आने के लिए मुझे कई बार रोका गया मगर मैं रुका नहीं और आ ही गया। किसानों और आमजन के अधिकारों के लिए में लड़ाई लड़ता रहूंगा। प्रदेश की जनता का मुझे स्नेह मिल रहा है। मैं बार-बार आता रहूंगा। उन्होंने यहां भी स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के विरुद्ध प्रचार अभियान में भाग लेंगे। जा रहा है कि हार्दिक का यह दौरा भी उनकी अगली रणनीति का एक हिस्सा है।
अब एमपी सरकार से सीधी लड़ाई
हार्दिक ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुपोषण से आदिवासियों की मौतें हो रही है। इसके साथ किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। इनके लिए मध्यप्रदेश की सरकार से लडाई लड़ी जाएगी। हार्दिक को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए सीहोर में पाटीदारों के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रशासन द्वारा किया जा रहे भेदभाव को लेकर अवगत कराया। इस पर पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के हक की लड़ाई के लिए वे जल्द सीहोर आएंगे।
चर्चा का विषय रहा स्वागत समारोह
हार्दिक पटेल का युवा कांग्रेस नेता राजीव गुजराती द्वारा स्वागत करना चर्चा का विषय बन गया। सरदार पटेल युवा संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री राजीव गुजराती के नेतृत्व में हार्दिक पटेल का संगठन द्वारा स्वागत किया। इसके साथ ही जिला पाटीदार समाज सहित अन्य संगठनों ने पार्षद मनोज गुजराती, जितेन्द्र पटेल, बाबूलाल इन्दोरिया, दौलत राम, आनंद निगोदिया ने पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान जिला पाटीदार समाज ने पटेल को सीहोर में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
Published on:
20 Feb 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
